Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeराज्य-शहरहिमाचल में सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई: ABVP कार्यकर्ताओं पर दरवाजा तोड़ने का...

हिमाचल में सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई: ABVP कार्यकर्ताओं पर दरवाजा तोड़ने का आरोप, शिमला में FIR – Shimla News



हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा विवि सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और हाथापाई का मामला सामने आया है। विवि के एक सुरक्षाकर्मी इसकी शिकायत पुलिस थाना बालूगंज में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मी गीता राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 9 अप्रैल को ABVP के छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ VC ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने यूनिवर्सिटी का लकड़ी का दरवाजा तोड़ दिया और जबरन अंदर घुस गए।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने गीता राम और अन्य सुरक्षा कर्मियों के साथ हाथापाई भी की। इसकी उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने विवि कर्मी की शिकायत पर इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 121(1), 191(2), 190 BNS और धारा 3 PDP एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular