बिलासपुर की सीर खड्ड में डूबे युवक को खोजते हुए तैराक
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में होली के मौके पर दो युवकों की खड्ड में डूबने से मौत हो गई। घर से होली खेलने के बहाने निकले दोनों युवक सीर खड्ड में नहाने चले गए। खड्ड में पांव फिसलने से दोनों डूब गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर
.
सूचना के अनुसार, शुक्रवार को होली खेलने के बाद दोपहर लगभग तीन बजे दोनों युवक नहाने खड्ड में गए। इन्हें डूबता देख बाद वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे। इसके बाद कुछ लोकल तैराक मौके पर पहुंचे और खड्ड में डूबे लड़कों को बाहर निकाला गया। यह घटना झंडुता उपमंडल में सीर खड्ड की है।
बिलासपुर में सीर खड्ड से निकाले गए युवकों के शव लाते हुए
दो घरों के बुझे चिराग
मृतक की पहचान अश्वनी कुमार (34) सुपुत्र विधि चंद गाव कुठेडा झंडुता और गोपाल मणी (15) सुपुत्र कृष्ण देव गांव मोही झंडुता के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र होली की खुशी मातम में तब्दील हो गई और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
स्थानीय लोगों की मदद से शव बाहर निकाले
घटना की सूचना मिलते ही झंडुता पुलिस थाना की टीम इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

बिलासपुर में सीर खड्ड से निकाले गए युवक
आज बिलासपुर में पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा
पुलिस दोनों शवों का आज पोस्टमॉर्टम घुमारवी अस्पताल में करवाएगी। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे और दोपहर बाद दोनों का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा।
इस खड्ड में पहले भी हो चुके ऐसे हादसे
बताया जा रहा है कि इस खड्ड में पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके है। इसलिए मौके पर चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है। बावजूद इसके कुछ लोग चेतावनी को नजरअंदाज कर जाते है।