शिमला के रिज पर मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी से बचने को पहुंचे टूरिस्ट सुहावने मौसम का आनंद उठाते हुए
हिमाचल प्रदेश में अगले छह दिन तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश के आसार है। खासकर चार, पांच और छह मई को अच्छी बारिश के आसार है।
.
मौसम विभाग ने आज से अगले 6 मई तक आंधी-तूफान और आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इस दौरान अगले छह दिन तक कुछेक स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चल सकता है।
शिमला के मॉल रोड पर टहलते हुए टूरिस्ट और लोकल
आज इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले कल इन जिलों के साथ साथ ऊना और हमीरपुर में भी चेतावनी दी गई है।
3 व 4 मई को 11 जिलों में चेतावनी
3 व 4 मई को लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। पहाड़ों पर अगले छह दिनों के दौरान बारिश के बाद प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। इससे तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट आएगी।
बीते 24 घंटे के दौरान हल्की बूंदाबांदी व तूफान
बीते 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश के ज्यादातर शहरों के तापमान में गिरावट आई है। पहाड़ों पर इससे मौसम सुहावना हो गया है। मशहूर पर्यटन स्थल कुफरी में 65 किलोमीटर प्रतिघंटा, कोटखाई में 48 किलोमीटर, रिकांगपियो में 46 किलोमीटर, कुल्लू के बजौरा में 43 किलोमीटर और नारकंडा में 39 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चला है। शिमला जिला के ठियोग और कोटखाई में हल्की बूंदाबांदी भी हुई है।