हिमाचल में अगले 6 दिन तक कुछ भागों में बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश में आज और कल कहीं बारिश तो कहीं मौसम साफ नजर आएगा। मौसम विभाग के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हल्का तूफान भी चल सकता है।
.
परसों यानी 23 मई से वेस्टर्न डिस्टरबेंस ज्यादा एक्टिव होगा और अगले दो दिन तक बारिश के साथ साथ आंधी-तूफान और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
खासकर 23 को चंबा, कांगड़ा व मंडी जिला और 24 मई को चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिला को चेतावनी दी गई है। 25 व 26 मई को भी मध्यम ऊंचाई वाले भागों में बारिश होगी। इस दिन चंबा और लाहौल स्पीति के अधिक ऊंचे पहाड़ों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है।
निचार में 12 मिलीमीटर बारिश
प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान भी कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। निचार में 12.0 मिलीमीटर, सांगला में 11.4 मिलीमीटर, कुकुमसैरी में 9.6 मिलीमीटर, कल्पा में 6.0 मिलीमीटर, रिकांगपियों में 3.0 मिलीमीटर, नयनादेवी में 2.0 मिलीमीटर, केलांग में 1.5 मिलीमीटर बारिश हुई है।
बारिश से कई शहरों में गर्मी से राहत
बारिश के बाद कई मैदानी इलाकों में गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है। बीते 24 घंटे के दौरान बरठी के तापमान में 2.6 की गिरावट हुई, जो अब तापमान 34.8 डिग्री पहुंच गया। बिलासपुर का तापमान भी 2.1 डिग्री कम होने के बाद 37.5 डिग्री, नेरी का तापमान 1.3 डिग्री की गिरावट के बाद 37.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ऐसे में अगले पांच-छह दिन तक बारिश होने से तापमान सामान्य बना रहेगा।