विधानसभा के घेराव की शिमला में रणनीति बनाते हुए भाजपा नेता
हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी 27 मार्च को विधानसभा के बाहर बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि महा धरने के माध्यम से कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उठाया जाएगा।
.
राजीव बिंदल ने कहा कि अगर झूठ बोलने में कोई सरकार पीएचडी है तो वह वर्तमान कांग्रेस सरकार है। छह गारंटियां पूरी नहीं की गई और बातें बड़ी-बड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा, सरकार का ढाई साल का कार्यकाल नाकामियों से भरा रहा है।
बिंदल ने कहा, कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री के मित्रों की मौज है। आम जनता परेशान है। सुक्खू सरकार में हर कोई परेशान है और लोग ठगा महसूस कर रहे हैं।
शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
विधानसभा के अंदर बाहर घेरेगी बीजेपी: जयराम
जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा के अंदर भी और बाहर भी भाजपा वर्तमान कांग्रेस सरकार को घेरेगी। अभी तीसरा बजट सत्र चल रहा है और कांग्रेस सरकार केवल मात्र घोषणा पर घोषणा कर रही है, जिसमें से एक भी घोषणा पूरी नहीं हो रही है।
झूठे वादे, झूठे बातों वाली कांग्रेस सरकार: नेता प्रतिपक्ष
जयराम ने कहा, झूठी कांग्रेस, झूठी घोषणा का नारा प्रदेश में चल रहा हैं। वर्तमान सरकार केवल मात्र झूठे वादे, झूठे बातों वाली सरकार बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ काफी सारे मुद्दे है।
उन्होंने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप है। नशे एवं चिट्टे का परिचालन एक गंभीर मुद्दा बन गया है। विधानसभा में सरकार चर्चा पर गंभीर नहीं है। ट्रांसफर, वन, नशा, खनन और भू माफिया सक्रिय है। इन सबको सरकार का संरक्षण है।

शिमला में भाजपा नेता विधानसभा घेराव के लिए रणनीति बनाने को आयोजित मीटिंग के दौरान
2 महीने में 10 की नशे की ओवरडोज से मौत: जयराम
जयराम ने कहा, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तहस नहस कर दिया गया है। दो माह में 10 से ज्यादा मृत्यु नशे के ओवरडोज से हो गई है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कई महीनो से नहीं मिल रही। विधायक निधि भी नहीं मिल रही। हिमाचल में केवल मात्र झूठ का बोलबाला है और झूठे आश्वासन का बोलबाला है।