Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeराज्य-शहरहिमाचल सरकार पर बरसे पूर्व मंत्री बिक्रम: बोले- PGI चंडीगढ़ में...

हिमाचल सरकार पर बरसे पूर्व मंत्री बिक्रम: बोले- PGI चंडीगढ़ में हिमकेयर ​​​​​​​योजना में मुफ्त इलाज बंद, 14 करोड़ की पेमेंट नहीं दे रही सरकार – Shimla News


हिमाचल के पूर्व मंत्री एवं BJP विधायक बिक्रम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों को PGI चंडीगढ़ में मुफ्त इलाज नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा, कि सुक्खू सरकार ने हिमकेयर योजना के तहत 14 करोड़ रुपए का भुगतान करना

.

बिक्रम ठाकुर ने कहा, कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि जनकल्याण की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मगर अब हालत यह है कि प्रदेशभर में मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं और सरकार गरीबों की जान से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि पीजीआई चंडीगढ़ के अलावा हिमाचल के अस्पतालों में भी मरीजों को मुफ्त इलाज नहीं मिल पा रहा है।

पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर।

1478 मरीजों का मुफ्त इलाज बंद हुआ- ठाकुर बिक्रम ठाकुर ने कहा, 25 फरवरी, 2024 को PGI चंडीगढ़ के साथ हिमाचल सरकार ने एक एमओयू साइन किया था ताकि हिमकेयर योजना के लाभार्थियों को समय पर इलाज मिल सके, लेकिन अब 14 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं करने से 1478 मरीजों का मुफ्त इलाज बंद हुआ है, बल्कि पूरे प्रदेश में हजारों मरीजों का‌ जीवन संकट में आ गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह रवैया अमानवीय, असंवेदनशील और जनविरोधी है।

पहले भी कई योजनाएं को पंगु बना चुकी सरकार- बिक्रम पूर्व मंत्री ने कहा, यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस सरकार ने जनहित की योजनाओं को पंगु बनाने का काम किया है। पहले वृद्धावस्था पेंशन में देरी, बेरोजगारी भत्ता रोकने, किसानों को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती और अब गरीबों का इलाज रोकना, यह सब कांग्रेस की असली नीयत को उजागर करता है।

PGI चंडीगढ़

PGI चंडीगढ़

पेमेंट का भुगतान नहीं किया तो प्रदेशभर में करेंगे आंदोलन- बिक्रम बिक्रम ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पीजीआई चंडीगढ़ को भुगतान नहीं किया गया और हिमकेयर योजना को दोबारा प्रभावी ढंग से शुरू नहीं किया गया, तो भाजपा प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा किसी दल या सरकार का नहीं, बल्कि हिमाचल की आम जनता के स्वास्थ्य, जीवन और सम्मान से जुड़ा है और भाजपा इस लड़ाई को अंतिम अंजाम तक ले जाएगी।

बता दें कि हिमकेयर योजना को पूर्व की जयराम सरकार ने शुरू किया था। इस योजना में उन सभी लोगों को कवर किया गया, जो केंद्र की आयुष्मान भारत योजना में छूट गए थे। ऐसे सभी लोगों को हिमकेयर योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular