धर्मशाला के पुलिस मैदान में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने हिमाचल दिवस मनाया।
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने हिमाचल दिवस पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने ध्वजारोहण किया।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों
.
70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना’ के तहत मोबाइल वैन से घर पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। सरकारी आयुष अस्पतालों में ‘आचार्य चरक योजना’ के तहत मुफ्त जांच और दवाइयां दी जाएंगी। वर्ष 2025 तक सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आधुनिक मशीनों की स्थापना के लिए 1,730 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
69 संस्थानों में डायलिसिस और 11 में ब्लड स्टोरेज यूनिट की सुविधा शुरू होगी। एम्स शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा मिलेगी। आईजीएमसी शिमला, एआईआईएमएस चम्याणा, हमीरपुर और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एमआईआर और पेट स्कैन की सुविधाएं दी जाएंगी।
‘मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना’ के तहत 6 हजार अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ स्टेट’ के रूप में अपनाया गया है। हिमाचल प्रदेश अनाथ बच्चों के लिए विशेष कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई और रेडक्रॉस सोसाइटी को 10 हजार रुपए का चेक भेंट किया गया।