हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सप्ताह के भीतर दूसरी बार कैबिनेट बुलाई है। कैबिनेट मीटिंग आज विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद होगी।
.
इसमें आगामी वित्त वर्ष के बजट को लेकर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री सुक्खू अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों से उनके विभागों की प्रस्तावित योजनाओं को लेकर बात कर सकते हैं। आज की मीटिंग में मुख्यमंत्री के बजट भाषण के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने का प्रयास होगा।
300 नई बसों की खरीद का हो सकता है फैसला
कैबिनेट मीटिंग में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की नई बसों की खरीद को लेकर भी निर्णय हो सकता है। दरअसल, पिछली कैबिनेट में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की गैर मौजूदगी की वजह से बसों की खरीद का मामला एजेंडे में शामिल नहीं हो पाया था और अगली मीटिंग को डेफर किया गया था।
आज की कैबिनेट में लगभग 300 नई बसों की खरीद को लेकर फैसला हो सकता है।
एक्साइज पॉलिसी को मिल सकती है मंजूरी
कैबिनेट में आज एक्साइज पॉलिसी को भी मंजूरी मिल सकती है। इसमें ठेकों की नीलामी को लेकर सरकार कुछ फैसला ले सकती है।