Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeझारखंडहिरणपुर में दो अलग-अलग मौतों से गुस्साए लोग: एक की संदिग्ध...

हिरणपुर में दो अलग-अलग मौतों से गुस्साए लोग: एक की संदिग्ध हालत में मौत, दूसरे की हादसे में जान जाने से परिजनों ने किया चक्काजाम – Pakur News



हिरणपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मौतों के कारण परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पहली घटना में जमपुर गांव से 48 वर्षीय कार्तिक मंडल का शव मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

.

पत्नी ने जताई हत्या की आशंका

मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने हत्या की आशंका जताई। इसके विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने हिरणपुर शहर ग्राम मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। हिरणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

बच्चों के भरण-पोषण के लिए मुआवजा आवश्यक

दूसरी घटना में मोहनपुर निवासी मोहम्मद कलीमुद्दीन की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। शव को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजा गया। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर पाकुड़-हिरणपुर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना था कि मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके भरण-पोषण के लिए मुआवजा आवश्यक है।

दो घंटे बाद परिजनों ने जाम समाप्त किया

नगर थाना प्रभारी प्रयागराज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। समाजसेवी अजहर इस्लाम ने भी परिजनों को समझाया और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि जाम से समस्या का समाधान नहीं होगा और प्रशासन हर संभव मदद करेगा। लगभग दो घंटे बाद परिजनों ने जाम समाप्त कर दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular