Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeझारखंडहिल टॉप विवाद: सांसद सीपी चौधरी ने डीसी से की मुलाकात, बीसीसीएल...

हिल टॉप विवाद: सांसद सीपी चौधरी ने डीसी से की मुलाकात, बीसीसीएल पर कार्रवाई की मांग

धनबाद। मधुबन थाना क्षेत्र के हिल टॉप आउटसोर्सिंग चारदीवारी निर्माण विवाद मामले में मंगलवार को धनबाद सांसद सीपी चौधरी ने उपायुक्त माधवी मिश्रा से मुलाकात कर रैयतों की समस्याओं के समाधान और बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सांसद चौधरी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि बीसीसीएल और हिल टॉप आउटसोर्सिंग प्रबंधन के असंवेदनशील रवैये के कारण यह हिंसक घटना हुई। उन्होंने कहा कि जब तक रैयतों को उनका हक और उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।

हिंसा को लेकर दर्ज प्राथमिकी पर उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि जनता उनके साथ है। सांसद ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की भी मांग की।

गौरतलब है कि 9 जनवरी को चारदीवारी निर्माण को लेकर दो गुटों में झड़प हुई थी, जिसमें सांसद के कार्यालय में आगजनी हुई और बाघमारा डीएसपी घायल हो गए थे। पुलिस ने अब तक 120 नामजद अभियुक्तों में से 19 को गिरफ्तार कर लिया है।

सांसद चौधरी ने साफ किया कि रैयतों को उनका अधिकार मिलने तक क्षेत्र में काम नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन तेज होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular