Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeदेशहिसार का परमगुरू BJP से नजदीकियां बढ़ाने में जुटे: सांसद ने...

हिसार का परमगुरू BJP से नजदीकियां बढ़ाने में जुटे: सांसद ने पैर छुए, CM को गीता भेंट की; 3 हजार करोड़ ठगी का आरोपी राधेश्याम – Fatehabad (Haryana) News


राधेश्याम सुथार के पैरे छूते दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी और हरियाणा के सीएम नायब सैनी से मिलते हुए राधेश्याम।

हरियाणा समेत 9 राज्यों में 3 हजार करोड़ की ठगी का आरोपी राधेश्याम सुथार उर्फ परमगुरू BJP से नजदीकियां बढ़ाने में जुट गया है। राधेश्याम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी से मिल रहा है। इस दौरान मनोज तिवारी राधेश्याम के

.

इसके बाद ही राधेश्याम ने प्रदेश के CM नायब सैनी से भी मुलाकात की। हालांकि यह सामान्य मुलाकात की। चंडीगढ़ में सीएम के सरकारी निवास संत कबीर कुटीर में मुलाकात के दौरान राधेश्याम ने सैनी को गीता भी दी। इन दोनों मुलाकातों की फोटो और वीडियो अब वायरल की जा रही हैं।

इससे पहले राधेश्याम ने सिरसा में आश्रम बनवाने के लिए कार्यक्रम कराया था। जिसमें कई कलाकारों को बुलाया था। फिर राधेश्याम ने बिश्नोई समाज के संतों के साथ भी मुलाकात की।

वहीं 3 हजार करोड़ की ठगी के केस में भी कल ही फतेहाबाद की कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। इसमें कंपनी के CMD रहे राधेश्याम के अलावा MD रहे बंसीलाल समेत 17 आरोपी हैं।

इन पर 9 केस चल रहे थे। जिसके बाद हिसार के HTM पुलिस थाने के 2 और केस यहां ट्रांसफर किए जा चुके हैं।

राधेश्याम उर्फ परमगुरू की CM व सांसद से मुलाकात के PHOTOS…

हरियाणा के सीएम नायब सैनी को गीता भेंट करता राधेश्याम।

दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी को परम रहस्यम किताब के बारे में बताता राधेश्याम।

दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी को परम रहस्यम किताब के बारे में बताता राधेश्याम।

राधेश्याम ने IT सेल भी बनाया ठगी के आरोपों के बाद हुई बदनामी से निपटने के लिए राधेश्याम ने IT सेल भी बना रखा है। ये टीम राधेश्याम के साथ चलती है। उसके फोटो और वीडियो बनाती है। फिर उसे सोशल मीडिया पर डालकर वायरल किया जाता है। यही नहीं, अगर कोई राधेश्याम के खिलाफ कोई पोस्ट या कमेंट डालता है तो सेल वाले उसे डिलीट कराने के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रिपोर्ट्स करते रहते हैं।

7वीं फेल, सवा 4 साल जेल में काटे, राधेश्याम उर्फ परमगुरू कौन है…

  1. हिसार का रहने वाला, प्रॉपर्टी डीलिंग करता था राधेश्याम मूल रूप से हिसार के आदमपुर ब्लॉक के गांव सीसवाल का रहने वाला है। वह आदमपुर में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। छोटे भाई के साथ मिलकर उसने मोटा पैसा कमाया। हालांकि जब प्रॉपर्टी का काम मंदा होने लगा तो राधेश्याम ने कमाई के नए रास्ते खोजने शुरू कर दिए।
  2. फ्यूचर मेकर कंपनी खोली राधेश्याम ने मल्टी नेटवर्किंग कंपनी के जरिए कमाई की योजना बनाई। इसके लिए फ्यूचर मेकर कंपनी की स्कीम लॉन्च की। इसमें एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के साथ जुड़कर पूरी चैन बनानी होती थी। कंपनी में जॉइनिंग के लिए साढ़े 7 हजार रुपए देने पड़ते थे। कंपनी इसमें से ढाई हजार वापस देने की बात करती थी। बचे 5 हजार के बदले कपड़े और दवाइयां खरीदने का लालच दिया जाता। इसके साथ ही स्कीम के अनुसार, अगर एक व्यक्ति 7200 रुपए कंपनी में इन्वेस्ट करता है तो उसे 2 साल में 60 हजार रुपए वापस मिलने का लालच दिया जाता। नए मेंबर्स जोड़ने पर पुराने मेंबर को कमीशन भी दिया जाता था।
  3. 1 करोड़ लोग जोड़े, जगुआर से चलता था राधेश्याम लोगों को प्रभावित करने की कला में माहिर था। वह सेमिनार करता। जहां उसकी बातों व ठाठ-बाठ देखकर युवा उसके जाल में फंसते चले गए। आलम यह था कि राधेश्याम ने एक साल में कंपनी में 1 करोड़ लोगों को जोड़ने का दावा किया। उसकी पर्सनल सिक्योरिटी थी और वह जगुआर से चलता था। देश के बड़े शहरों में उसके सेमिनार होते थे।
  4. तेलंगाना पुलिस ने खोली ठगी की पोल राधेश्याम का धंधा ठीक चल रहा था। इसी बीच 2018 में राधेश्याम की फ्यूचर मेकर कंपनी में निवेश के नाम पर 3 हजार करोड़ का फ्रॉड उजागर हुआ। यह फ्रॉड तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने उजागर किया। जिसमें हरियाणा पुलिस ने भी मदद की। राधेश्याम हिसार से यह कंपनी चला रहा था।
  5. जांच में मास्टरमाइंड राधेश्याम निकला पुलिस जांच में पता चला कि राधेश्याम की फ्यूचर मेकर कंपनी 4-5 सालों से लोगों से करीब 1200 करोड़ रुपए की ठगी कर चुकी है। तेलंगाना पुलिस ने हरियाणा की एसटीएफ के साथ मिलकर आरोपियों को दबोचा। जांच में इसके मास्टरमाइंड राधेश्याम और सुरेंद्र सिंह निकले। उस वक्त राधेश्याम फ्यूचर मेकर लाइफ केयर ग्लोबल मार्केटिंग का चेयरमैन और सुरेंद्र सिंह डायरेक्टर था।
  6. 200 करोड़ जब्त किए, 9 राज्यों में 50 FIR हुईं पुलिस ने जांच के दौरान कंपनी के 200 करोड़ रुपए जब्त किए। इसके बाद कंपनी से जुड़े ठगी के मामले में हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में करीब 50 केस दर्ज हुए। इन मामलों में पुलिस 21 आरोपियों को पकड़ चुकी है। इसके बाद ED ने भी करीब 300 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की है।
  7. सवा 4 साल जेल में रहा, बाहर आकर धर्मगुरू बना ठगी के केस में राधेश्याम को अरेस्ट कर लिया गया। साल 2018 में उसे जेल हो गई। वह 4 साल 3 महीने जेल में रहने के बाद जनवरी 2022 में जेल से बाहर आया। जेल से बाहर आने के बाद कुछ दिन तक वह गायब रहा। इसके बाद अचानक परमगुरू बनकर लोगों के सामने आ गया। उसने खुद को कृष्ण भक्त बताया और गीता परम रहस्यम नाम से पुस्तक भी लिखने का दावा किया।

ठगी को लेकर राधेश्याम ने क्या कहा… वहीं ठगी के मामले में फतेहाबाद कोर्ट में पेशी के दौरान राधेश्याम ने मीडिया से बातचीत में कहा था- जो पैसा है, वह ED में सीज है। मैं लोगों को यही कहना चाहता हूं कि धैर्य बनाकर रखें, अच्छे वकील लगा रखे हैं। सबको न्याय मिलेगा। बाकी मैं भक्ति कर रहा हूं, भक्ति में पूरी शक्ति है।

राधेश्याम ने आगे कहा था- डबवाली में 200-300 अनुयायियों ने मिलकर जमीन ली थी। वहीं आश्रम बना रहे थे। अब वह जमीन दान दे दी है। हरिद्वार में मेरे पास एक कमरा भी नहीं है। आगे मैं कुछ नहीं करुंगा। न मैं आश्रम बनाऊंगा और न ही गोशाला बनाऊंगा। जिन लोगों के पैसे डूबे हैं, वह उनको वापस मिलेंगे। जरूर मिलेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular