Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeहरियाणाहिसार के गांव मुकलान में सीएम फ्लाइंग की रेड: खेत से...

हिसार के गांव मुकलान में सीएम फ्लाइंग की रेड: खेत से बिना किसी परमिशन मिट्टी का उठान, शिकायत पर कार्रवाई – Hisar News


रेड के दौरान जांच करती सीएम फ्लाइंग टीम।

हरियाणा के हिसार जिले में सीएम फ्लाइंग की टीम और खनन रक्षक की संयुक्त टीम द्वारा गांव मुकलान के खेतों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खेत में बिना किसी परमिशन मिट्टी का उठान किया जाना पाया गया। मौके पर खेत के मालिक अनूप और मुकलान निवासी सुरेंद्र मिले

.

खेत से बिना परमिशन निकाली गई मिट्टी।

मिट्टी का खनन होता मिला

सीएम फ्लाइंग के उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मुकलान गांव में अवैध रूप से खेत की मिट्टी निकाली जा रही है। सूचना के आधार पर खनन रक्षक सागर एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव मुकलान के खेतों में जाकर औचक निरीक्षण किया। मौके पर मिट्टी का खनन होते हुए मिला।

रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी

खनन रक्षक सागर ने बताया कि उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। खेत का मालिक अवैध रूप से 1 एकड़ से मिट्टी का उठान रहा था, जो गलत है। उनके पास परमिशन के कोई कागजात नहीं थे। CM फ्लाइंग टीम अधिकारी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular