Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeराज्य-शहरहिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रक ने भीड़ को रौंदा: 2 मरे,...

हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रक ने भीड़ को रौंदा: 2 मरे, कई घायल; धुंध में टकराई कार देखने सड़क पर जमा हो गए लोग – Uklanamandi News


उकलाना में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रक के नीचे दबी कार और सड़क पर बिखरा सामान।

हरियाणा में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर धुंध के कारण एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसी कार में पीछे से आई गाड़ी भी टकरा गई। ये देख वहां लोगों की भीड़ इकट्‌ठी हो गई। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने लोगों को रौंद दिया और फिर पलट गया, जिसमें 2 लोगों की म

.

इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। हादसा शनिवार सुबह करीब 8 बजे उकलाना के सूरेवाला चौक पर हुआ। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

हाईवे पर हुए हादसे से जुड़े PHOTOS…

उकलाना में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पलटा ट्रक और मौके पर मौजूद पुलिस व लोग।

हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने क्रेन को बुलाकर उस सड़क से साइड में करवाया।

हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने क्रेन को बुलाकर उस सड़क से साइड में करवाया।

ट्रक के नीचे दबी कार। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक यहां से हटाया। पहले आशंका जताई जा रही थी कि कुछ लोग दबे हो सकते हैं, लेकिन हटाने के बाद कोई भी व्यक्ति दबा नहीं मिला।

ट्रक के नीचे दबी कार। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक यहां से हटाया। पहले आशंका जताई जा रही थी कि कुछ लोग दबे हो सकते हैं, लेकिन हटाने के बाद कोई भी व्यक्ति दबा नहीं मिला।

हादसे के बाद पुलिस और लोगों ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।

हादसे के बाद पुलिस और लोगों ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।

लोगों को कुचलने के बाद सड़क पर पलटा ट्रक। ट्रक पर पंजाब का नंबर है।

लोगों को कुचलने के बाद सड़क पर पलटा ट्रक। ट्रक पर पंजाब का नंबर है।

डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी कार जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर नरवाना की ओर से कार आ रही थी। ये कार धुंध के चलते सूरेवाला चौक पर बीच में डिवाइडर पर जा टकराई और पलट हो गई। इसके बाद पीछे से आई एक और गाड़ी इस कार से टकरा गई। इसके बाद काफी संख्या में लोग वहां पर इकट्ठे हो गए और बीच रोड पर आ गए।

इसी दौरान अंबाला की ओर से आ रहे ट्रक ने सड़क पर खड़े लोगों को कुचल दिया और फिर पलट गया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

शीशा तोड़कर बाहर निकाला ड्राइवर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बरवाला और हिसार के अस्पताल में भेजा गया। ट्रक के ड्राइवर को लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद सड़क से ट्रक को हटाया गया। साइकिलों के सामान से लदा ये ट्रक हिसार की तरफ जा रहा था।

हादसे के बार सड़क पर बिखरा सामान और साथ में खड़ी कार।

हादसे के बार सड़क पर बिखरा सामान और साथ में खड़ी कार।

प्रत्यक्षदर्शी बोले- स्पीड में था ट्रक प्रत्यक्षदर्शी सुखदेव ने कहा कि कार का एक्सीडेंट होने के बाद उसमें से लोगों को निकाल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने लोगों को रौंद दिया। ट्रक स्पीड में था। उसने धुंध के बावजूद ड्राइविंग में लापरवाही बरती, जिस वजह से ये हादसा हुआ।

मौके पर 30 से 40 लोग मौजूद थे वहीं दूसरे प्रत्यक्षदर्शी अनिल कहा कि सुबह सबसे पहले धुंध के कारण एक गाड़ी चौक पर लगी। इसी दौरान पीछे से आई इनोवा कार उसमें टकरा गई। इसके बाद पीछे से ही आया ट्रक लोगों पर चढ़ गया। मौके पर 30 से 40 लोग मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले जो गाड़ी पलटी थी उसमें 2 और इनोवा कार में 5 लोग सवार थे। अनिल ने कहा कि यहां हादसे होते रहते हैं। हाईवे वालों की कमी है। यहां लाइट लगनी चाहिए।

ट्रक के नीचे दबने से कार पिचक गई। क्रेन के जरिए इसे सड़क से हटाया गया।

ट्रक के नीचे दबने से कार पिचक गई। क्रेन के जरिए इसे सड़क से हटाया गया।

पुलिस बोली- धुंध की वजह से हादसा हुआ वहीं मौके पर पहुंचे ASI विक्रम सिंह ने कहा कि सूरेवाला चौक पर एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे। घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। धुंध के कारण ये हादसा हुआ है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular