हिसार में हुए हादसे में बुरी तरह से टूटी कार।
हिसार में दिल्ली हाईवे पर एक क्रेटा कार बैलेंस बिगड़ने से पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार 32 वर्षीय युवक संदीप की मौत हो गई। वह अपनी कार से हिसार से अपने गांव मय्यड़ जा रहा था। हादसे के बाद कार का शीशा तोड़ कर उसे बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया
.
जानकारी के अनुसार मय्यड़ गांव का रहने वाला संदीप मोबाइल फोन कंपनियों के टावर में डीजल डालने का काम करता था। फाग के दिन वह देर रात 9:30 बजे क्रेटा कार से घर लौट रहा था। रायपुर चौक के पास एयरपोर्ट होटल के नजदीक कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार रोड किनारे पेड़ से जा टकराई। कार के एयरबैग भी खुल गए।
पेड़ से टकराने के बाद कार बुरी तरह से टूट गई। संदीप उसमें फंस गया। लोगों ने उसे बाहर निकालने के लिए शीशा तोड़ना पड़ा।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। कार का शीशा तोड़ कर युवक को बाहर निकाल कर हिसार के अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके।
परिजनों ने बताया कि संदीप की शादी हो चुकी थी। उसके दो बच्चे हैं। शनिवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा रहे परिवार वालों ने बताया कि संदीप की छाती और पेट में चोट लगी। इसके चलते उसकी मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई सुनील के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है