हरियाणा के हिसार जिले में चुनाव में दिए सहयोग व समर्पण के लिए आदमपुर विधायक चंद्र प्रकाश 20 दिसंबर से धन्यवाद कार्यक्रम शुरू करेंगे। इसके तहत 20 दिसंबर को चूली खुर्द, चूली कलां, चूली बागडिय़ा, दड़ौली, किशनगढ़ व खारा बरवाला का दौरा करके ग्रामीणों से मु
.
भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई।
कई वरिष्ठ नेता रहेंगे साथ
21 दिसंबर को सदलपुर, चबरवाल-अलखपुरा, भोडिय़ा, भाणा, सारंगपुर व खासा ढाणी और 22 दिसंबर को गुरुकुल डोभी, गांव डोभी, काबरेल व बगला का दौरा करके ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए उनसे मुलाकात करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता विधायक चंद्र प्रकाश के साथ रहेंगे।
56 साल का किला चंद दिनों में ढहा
आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 56 साल से भजन लाल परिवार का गढ़ रहा है। पहली बार विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस विधायक चंद्र प्रकाश ने 56 साल के राजनीतिक किले को चंद दिनों में फतेह कर जीत दर्ज की।