घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित।
हरियाणा के हिसार में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बुधवार रात का है, जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक साइकिल सवार को अपना निशाना बनाया। पीड़ित सत्यनारायण जो मिलगेट रोड का रहने वाला है, 15 जनवरी की रात करीब 10 बजे अपने काम से घर ल
.
पहले की मारपीट, फिर दिखाया चाकू
ऑटो मार्केट के गेट नंबर तीन के पास पहुंचते ही तीन युवकों ने बाइक से उसका रास्ता रोका। बदमाशों ने पहले तो सत्यनारायण के साथ मारपीट की और फिर चाकू दिखाकर उसका मोबाइल और 200 रुपए की नकदी छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने जांच की शुरू
पीड़ित ने तुरंत शहर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह घटना शहर में बढ़ती लूट और छीना-झपटी की वारदातों की ओर इशारा करती है, जिससे आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।