हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा में बिजली विभाग द्वारा सूर्य कॉलोनी में लांधड़ी रोड के पास लगाए एक बिजली के ट्रांसफॉर्मर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 165 लीटर तेल चोरी कर लिया है। बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर अग्रोहा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ
.
जमीन पर गिरा मिला तेल
अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में बिजली निगम अग्रोहा के एसडीओ ने बताया कि बिजली निगम द्वारा अग्रोहा में लांधड़ी रोड के पास सूर्य कॉलोनी में बिजली का 63 केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर लगा है। जिससे आस पास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को सूचना मिली कि इस ट्रांसफॉर्मर के पास कुछ तेल गिरा हुआ है और हो सकता है कि इसमें से किसी ने तेल चोरी किया हो।
प्रतीकात्मक फोटो।
नट खोल कर की वारदात
बिजली निगम के एरिया लाइनमैन साइट पर उपरोक्त ट्रांसफॉर्मर को चेक करने के लिए पहुंचे। जब लाइन मैन ने ट्रांसफॉर्मर को चेक किया तो ट्रांसफार्मर के अंदर से 165 लीटर तेल चोरी पाया गया। उन्होंने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नट खोल कर ट्रांसफार्मर के अंदर से यह लगभग 16 हजार रुपए की कीमत का 165 लीटर तेल चोरी किया गया है।
तेल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय
अग्रोहा पुलिस ने बिजली निगम एसडीओ की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तेल चोरी के आरोप में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि अग्रोहा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली निगम द्वारा लगाए ट्रांसफॉर्मर में से तेल चोरी करने की घटनाएं घट रही है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्षेत्र में कोई तेल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है।
बिजली निगम द्वारा लगाए ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करके ले जाता है और उसे फिर बेच देता है।