Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeहरियाणाहिसार में दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाला: पति...

हिसार में दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाला: पति ने मारपीट कर नवजात बेटी छीनी, 2 लाख मांगा कैश – Uklanamandi News



हिसार जिले के गांव पंघाल की रहने वाली पूजा देवी ने अपने पति अंकित सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी हिसार को शिकायत दी है। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट भी की और आखिरकार घर से न

.

पति, सास, ननद दहेज से असंतुष्ट

पुलिस को दी शिकायत में पूजा देवी ने आरोप लगाया कि उसकी शादी 28 फरवरी 2022 को अंकित के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी। जिसमें उसके परिवार ने 20-25 लाख रुपए से अधिक का दहेज नकद, बाइक, सोने-चांदी के गहने व घरेलू सामान दिया था। इसके बावजूद पति, सास, ननद दहेज से असंतुष्ट रहे और लगातार एक कार, दो लाख रुपए नकद व सोने के आभूषणों की मांग करते रहे।

सोने की चैन न देने पर पीटा

शिकायत में बताया कि पीड़िता गर्भवती हुई, तो उसे धमकी दी गई कि अगर लड़की हुई, तो उसे घर में नहीं बसाया जाएगा। लड़की जन्म लेने के बाद उसे मायके भेज दिया गया और बाद में जबरन काम करवाया गया। छुछक में सोने की चैन न मिलने पर भी उसे तानों और मारपीट का सामना करना पड़ा।

पंचायत में भी घर लाने से किया मना

7 अगस्त 2024 को ससुरालजनों ने उसे बच्ची सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया और बाद में 14 अगस्त को पति ने उसके मायके आकर बच्ची को जबरन छीन लिया। पीड़िता के मुताबिक ससुराल पक्ष बार-बार पंचायतों में भी बिना दहेज मांगे पूरी किए उसे घर लाने से मना करते रहे। 2 फरवरी 2025 को पंचायत के दौरान ससुराल वालों ने उसके स्त्रीधन से भी इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।

पूजा देवी ने थाना बरवाला में एसपी के माध्यम से शिकायत दी, शिकायत पर CAW सेल द्वारा जांच के बाद धारा 498ए, 323, 406, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular