Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeहरियाणाहिसार में दिनदहाड़े कार सवार युवकों ने किया हवाई फायर: दहशत...

हिसार में दिनदहाड़े कार सवार युवकों ने किया हवाई फायर: दहशत फैलाने की कोशिश, पुलिस ने नंबर किया नोट, केस दर्ज – Hisar News



हिसार जिले में शुक्रवार राजगढ़ रोड स्थित बालसमंद नहर के नाके पर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार एक युवक द्वारा हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। स्कॉर्पियो गाड़ी में 4 से 5 लोग बताई जा रहे हैं। नाके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया।

.

कार का शीशा खोल बाहर निकाला हाथ

शिकायत में पुलिस अधिकारी नरसिंह ने बताया कि आज उसकी डयूटी सुबह 08 बजे से रात 8 बजे तक नाका पर लगी थी। शाम करीब 04 बजे पर वह अपनी डयूटी पर था। इसी दौरान एक सफ़ेद रंग की स्कॉर्पियो गाडी फव्वारा चौक की तरफ से आई और नाका क्रॉस करते समय जब नहर पुल के बीच पहुंची, तो कंडक्टर सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने खिड़की का शीशा खोलकर बाहर हाथ निकालकर एक पिस्तौल को हवा में लहराते हुए एक फायर किया।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

फायर होते ही वहां पर आने जाने वाले लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जिसकी सूचना कन्ट्रोल रुम हिसार को दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस गाडी में 4-5 आदमी सवार थे। आजाद नगर थाना पुलिस ने धारा 287 BNS व 25,27-54-59 A. Act मामला दर्ज करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने शुरू कर दिए हैं और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular