हिसार जिले में शुक्रवार राजगढ़ रोड स्थित बालसमंद नहर के नाके पर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार एक युवक द्वारा हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। स्कॉर्पियो गाड़ी में 4 से 5 लोग बताई जा रहे हैं। नाके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया।
.
कार का शीशा खोल बाहर निकाला हाथ
शिकायत में पुलिस अधिकारी नरसिंह ने बताया कि आज उसकी डयूटी सुबह 08 बजे से रात 8 बजे तक नाका पर लगी थी। शाम करीब 04 बजे पर वह अपनी डयूटी पर था। इसी दौरान एक सफ़ेद रंग की स्कॉर्पियो गाडी फव्वारा चौक की तरफ से आई और नाका क्रॉस करते समय जब नहर पुल के बीच पहुंची, तो कंडक्टर सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने खिड़की का शीशा खोलकर बाहर हाथ निकालकर एक पिस्तौल को हवा में लहराते हुए एक फायर किया।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
फायर होते ही वहां पर आने जाने वाले लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जिसकी सूचना कन्ट्रोल रुम हिसार को दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस गाडी में 4-5 आदमी सवार थे। आजाद नगर थाना पुलिस ने धारा 287 BNS व 25,27-54-59 A. Act मामला दर्ज करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने शुरू कर दिए हैं और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है