Friday, April 25, 2025
Friday, April 25, 2025
Homeहरियाणाहिसार में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट: स्कूटी पर सवार होकर...

हिसार में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट: स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाश, गन प्वाइंट पर 40 हजार रुपए छीने – Balsamand News



हिसार में चंदन नगर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर लूट करते बदमाश।

हिसार के चंदन नगर रोड स्थित खुशी केएसके पेट्रोल पंप पर शाम 5 बजे एक बड़ी वारदात हुई। हथियारबंद 6 बदमाशों ने पंप कर्मचारियों से 40 हजार रुपए लूट लिए। पंप मालिक तुषार के अनुसार, घटना के समय पंप पर चार कर्मचारी सुमित, कुलदीप, जसपाल और बहादुर मौजूद थे।

.

पहले स्कूटी पर 3 युवक आए। उनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। इसके बाद एक बाइक पर 3 और युवक पहुंचे। सभी के पास लाठी, चाकू और बंदूक थी। बदमाशों ने एक कर्मचारी को पकड़कर अंदर ले गए। बंदूक की नोक पर उससे रुपए मांगे।

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश हिसार की तरफ फरार हो गए। कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आजाद नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन हिसार के प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि शहर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। एसोसिएशन के प्रतिनिधि शनिवार को एसपी हिसार से मिलकर लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular