Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeहरियाणाहिसार में नशा तस्कर काबू: दिल्ली से उकलाना आकर बेच रहा...

हिसार में नशा तस्कर काबू: दिल्ली से उकलाना आकर बेच रहा था डोडा पोस्त; पुलिस ने बाइक भी जब्त की – Uklanamandi News


पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर। जब्त बाइक और डोडा पोस्त।

हरियाणा के हिसार में एन्टी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम में उकलाना में एक युवक को डोडा पोस्त के साथ पकड़ा है। वह दिल्ली से यहां नशे का सामान बेचने के लिए आया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 13 किलो डोडा पोस्त व उसकी बाइक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस उसस

.

जानकारी के अनुसार हिसार की एन्टी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम नशीला पदार्थ सप्लाई करने वालों की तलाश में उकलाना बस अड्डा पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि अमीत कुमार निवासी दिल्ली जो अब उकलाना के वार्ड नंबर 12 गुरु रविदास मंदिर वाली गली, मदनपुरा रोड़ पर रहता है। वह डोडा पोस्त की तस्करी करता है और आज भी डोडा पोस्त बेचने के लिए लेकर आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस रात्रि में तुरन्त उकलाना गांव में पहुंची और नाकेबंदी कर कर ली।

नशा तस्कर से जब्त की गई बाइक।

पुलिस के अनुसार तभी पुलिस को एक मोटर साइकिल पर एक युवक आता दिखाई दिया। मोटरसाइकिल पर 2 कट्टे भी बांधे हुए थे। पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल को रुकवा लिया और पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम अमित कुमार निवासी गांव विगामाऊ जिला फरुखाबाद उतर-प्रदेश हाल रिहायसी जी-96, गली एन-2/बी, वेस्ट करावत नगर, उतर-पूर्व दिल्ली बताया।

पुलिस टीम ने जब आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल पर रखे दोनों प्लास्टिक के बैग की तलाशी ली तो उनमें कुल 13 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त मिला। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से बरामद हुए डोडा पोस्त व मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी अमित के खिलाफ उकलाना थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular