हिसार पुलिस ने पति की हत्या करने के मामले में पत्नी को गिरफ्तार किया। एबीवीटी और थाना उकलाना पुलिस ने पाबड़ा निवासी हरिकेश उर्फ पप्पू की हत्या मामले में दूसरी आरोपी गांव पाबड़ा निवासी मोनिका को गिरफ्तार किया गया है। मोनिका मृतक हरिकेश उर्फ पप्पू की प
.
थाना प्रबंधक उप निरीक्षक गुरमिंदर सिंह ने बताया पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि आरोपी मोनिका और कपिल के नाजायज संबंध थे। कपिल ने मोनिका के कहने पर हरिकेश उर्फ पप्पू पर रॉड से हमला कर उसे जानलेवा चोटें मार उसकी हत्या की।
खेत में घायल मिला था हरिकेश 28 फरवरी को पाबड़ा निवासी हरिकेश की डेड बॉडी नागरिक अस्पताल में रखी होने के बारे सूचना मिली। सूचना पर नागरिक अस्पताल पहुंची पुलिस टीम को गांव पाबड़ा निवासी अमित ने किसी व्यक्ति द्वारा चोटें मार हरिकेश की हत्या करने के बारे में शिकायत दी।
उसने बताया कि 28 फरवरी की सुबह उसे सूचना मिली कि हरिकेश को उसके खेत में किसी ने चोट मार दी है। सूचना पर वह अपने ताऊ के लड़के के साथ खेत में गए तो हरिकेश उर्फ पप्पू की बॉडी लहू लुहान अवस्था में सरसों के खेत में पड़ी थी। उसके सिर से खून निकल रहा था।
हरिकेश को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना उकलाना ने मामला दर्ज करते हुए उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कपिल से वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की जा चुकी है। आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।