हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव प्रभुवाला से एक 16 वर्षीय छात्र सूरज संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
.
मोबाइल भी किया बंद
उकलाना पुलिस को दी शिकायत में गांव प्रभुवाला निवासी लीना ने बताया कि उसके दो बच्चे है। उसका बड़ा लड़का 16 वर्षीय सूरज पॉलिटेक्निक में पढ़ने के लिए हिसार गया था। वह Textile शाखा 2nd Year में पढ़ता है। सूरज 15 अक्टूबर सुबह घर से पढ़ने की बोल कर गया था, लेकिन शाम को वापस नहीं आया। उन्होंने बताया कि सूरज के पास मोबाइल नं. 99926-53922 व Imei- 86611505817945 है, जो बंद है।
कहीं नही लगा सुराग
उन्होंने बताया कि उनके बेटे का रंग गेहुंआ, कद 5 फुट व स्कूल ड्रेस पेन्ट काली व शर्ट हरे रंग की पहने हुए है। जिसकी उम्र 16 वर्ष के लगभग है। उन्होंने आस पड़ोस व रिश्तेदारी से भी सूरज को लेकर जानकारी ली, लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने शिकायत पर छात्र सूरज की गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है और छात्र की तलाश शुरू कर दी है।