Tuesday, March 25, 2025
Tuesday, March 25, 2025
Homeहरियाणाहिसार में पोलैंड भेजने के नाम पर धोखाधड़ी: 9 लोगों से...

हिसार में पोलैंड भेजने के नाम पर धोखाधड़ी: 9 लोगों से 15.97 लाख की ठगी, नकली वीजा और एयर टिकट दिया – Hisar News



हिसार के सिविल लाइन थाना पुलिस ने वर्क वीजा धोखाधड़ी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पटेल नगर, केमरी रोड हिसार पर ‘एम कंसल्टेंट्स’ नाम से एजेंसी चलाता था। उसने 9 व्यक्तियों से पोलैंड में वर्क वीजा दिलाने के नाम पर कुल 15 लाख 97 हजार र

.

जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान बरनाला पंजाब के रहने वाले गगनदीप उर्फ अमनदीप के रूप में हुई है। पीड़ित लोग आरोपी की एजेंसी का ऑनलाइन विज्ञापन देखकर उससे संपर्क में आए थे। आरोपी ने प्रति व्यक्ति 7 हजार रुपए का फाइल चार्ज लेकर पोलैंड में वर्क वीजा दिलाने का झांसा दिया।

वर्क वीजा का वीडियो भेजकर मांगे पैसे

उसने पीड़ितों को वर्क वीजा का वीडियो भेजकर पैसों की मांग की और एयर टिकट देने का वादा किया। बाद में उसने सभी पीड़ितों को नकली वीजा और एयर टिकट थमा दिए। इस धोखाधड़ी का शिकार हुए गौतम बुद्ध नगर के तेजवीर सिंह सहित 9 लोगों ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई।

दो दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर 17 अप्रैल 2023 को मामला दर्ज किया। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular