हरियाणा के हिसार में HAU चौकी पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरीशुदा बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
.
पकड़े गए आरोपी की पहचान मलापुर हिसार निवासी अमित कुमार के तौर पर हुई है। चौकी प्रभारी ASI सुरेंद्र सिंह ने बताया कि HAU पुलिस चौकी में सेक्टर 9/11 निवासी अनुज ने कैंपस स्थित नेहरू लाइब्रेरी की पार्किंग से बुलेट मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दो थी।
जिसमें उसने बताया कि 2 नवंबर 2024 को वह बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार हो नेहरू लाइब्रेरी आया था और मोटरसाइकिल NRH के सामने लाइब्रेरी की पार्किंग में खड़ी की थी। जब वह वापस आया तो उसे वहां मोटरसाइकिल नहीं मिली।
पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।