Tuesday, January 14, 2025
Tuesday, January 14, 2025
Homeहरियाणाहिसार में शराब ठेके पर हथियारबंद लूट: सेल्समैन को पीटकर 25...

हिसार में शराब ठेके पर हथियारबंद लूट: सेल्समैन को पीटकर 25 हजार लूटे, लोहे की पाइप से हमला कर जान से मारने की धमकी दी – Hisar News


गांव मात्रश्याम स्थित शराब ठेका जहां रात को लूट हुई है।

हरियाणा के हिसार के मात्र श्याम गांव के शराब ठेके पर देर रात लूट का मामला सामने आया है। बदमाश शटर तोड़कर ठेके के अंदर घुसे और सेल्समैन के साथ मारपीट की। इसके बाद गल्ले से 20 से 25 हजार की नगदी निकाल कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।

.

सेल्समेन जोगिंदर यादव ने बताया कि शराब ठेके के अंदर एक युवक घुसा था वही 1-2 युवकों की आवाज बाहर से आ रही थी। इसके बाद उसने साथियों को भी फोन कर बुलाया मगर वह जब तक पहुंचे तब तक बदमाश जा चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

मात्र श्याम गांव का शराब ठेके के शटर को बदमाशों ने काट कर ऊपर उठा दिया।

पुलिस को सेल्समैन ने दी शिकायत

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में जोगेंद्र यादव ने बताया कि वह झारखंड के चतरा जिले का हिसार में करीब ढाई महीने से गांव मात्र श्याम के ठेके शराब पर सेल्समैन की नौकरी कर रहा है। शराब ठेका जेलदार वाइन फर्म का है जिसे गांव न्याणा निवासी मनजीत संभालता है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आज मंगलवार सुबह करीब 1 बजे रात को वह दुकान के अन्दर सोया हुआ था तभी बाहर जाल पर लगे ताला तोड़ने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर वह उठ गया और कहा कि क्या लेना है लेकिन बाहर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद इस घटना को बारे में अपने दूसरे साथियों को फोन करके सूचना दी।

गांव मात्रश्याम के शराब ठेके के अंदर टूटे पड़े ताले।

गांव मात्रश्याम के शराब ठेके के अंदर टूटे पड़े ताले।

शटर को लोहे की रॉड से उठाया

शिकायतकर्ता के अनुसार इस दौरान अज्ञात युवक ने बाहर जाल पर लगा ताला तोड़ा और शटर के नीचे लोहे की राड फंसा कर शटर को ऊपर किया। इसके बाद एक युवक शटर के नीचे से अन्दर आया। उसने हाथ में एक लोहे की पाईप जिस पर आगे एक लोहे का चक्र लगा हुआ था।

शिकायतकर्ता ने बताया कि बदमाश ने अंदर घुसते ही हाथ और टांग पर मारा और कहा कि फटाफट कैश दे दे नहीं तो जान से मार दूंगा। इसके बाद युवक गल्ले मे रखे लगभग 20 से 25 हजार रुपए लेकर भाग गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि लूट करने वाले युवक ने कपड़ा ओढ़ रखा था घटना के दौरान ठेके के बाहर भी एक दो लोगों की आवाज सुनाई दे रही थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular