हिसार में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसके बाद महिला के पति ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी। जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
.
महिला गांव सीसर से हांसी में कपड़े की दुकान पर काम करने जाती थी। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें से किसी की भी शादी नहीं हुई है। महिला के पति ने बास थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाली सोरखी पुलिस चौकी को शिकायत दी। जिसमें व्यक्ति ने बताया कि वह गांव सीसर का रहने वाला है और चौकीदार का काम करता है। मेरे तीन बच्चे है।
पीड़ित पति ने बताया कि 22 दिसंबर को मेरी 37 वर्षीय पत्नी करीब सुबह करीब 8 बजे घर से हांसी गई थी और वह कपड़े की दुकान पर काम करती है। वह शाम को घर पर वापस नहीं आई। जिसके बाद से उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। हमने अपने स्तर पर काफी जगह उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं भी सुराग नहीं लगा। इसके बाद उसने इसकी शिकायत बास थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाली सोरखी पुलिस चौकी को दी। बास थाना पुलिस ने महिला की गुमशुदगी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।