हिसार के नारनौंद में पुलिस ने एक सीआईएसएफ जवान पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। पीड़िता ने अपने पति पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उससे नाराज रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
जानकारी के अनुसार प्रीति की शादी अमित से 28 अगस्त 2023 को हुई थी। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद उसके पति और ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया था। पति ने फोन पर स्पष्ट कर दिया कि अगर ससुराल में रहना है तो 7 लाख रुपए की कार लानी होगी। जब प्रीति ने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
कमरे में बंद कर दो दिन तक भूखा रखा
आरोप है कि सास, ससुर और जेठानी ने उसका फोन छीन लिया। उसे कमरे में बंद कर दो दिन तक भूखा रखा। प्रीति ने 25 जुलाई 2024 को अपने पिता को इस बारे में बताया। पिता ने डीएसपी नारनौंद से शिकायत की।
ससुराल जाने के बाद फिर मायके भेजा
कुछ दिन मायके में रहने के बाद प्रीति अगस्त के दूसरे सप्ताह में ससुराल लौटी। लेकिन 25 सितंबर को उसे जबरन मायके भेज दिया गया। थाना बास में मामला दर्ज किया गया। सब इंस्पेक्टर कविता की जांच में पति पर लगे आरोप सही पाए गए। पुलिस ने पति अमित के खिलाफ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज किया है।