हिसार नगर निगम का मुख्य एंट्री गेट पर हलचल बढ़ गई है।
हरियाणा नगर निगम चुनावों को लेकर ग्राउंड स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है। हिसार नगर निगम में नई वार्डबंदी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। जनसंख्या के हिसाब से इस बार 20 वार्ड ही रहेंगे मगर एससी और बीसी की संख्या के हिसाब से इस बार 6 वार्ड रिजर्व रहें
.
इसमें 3 वार्ड एससी और 3 वार्ड बीसी-ए और बीसी-बी के रहेंगे। इसके अलावा 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। इसके लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा (यूएलबी) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं इसको लेकर एडहॉक कमेटी की ओर से 21 दिसंबर को ड्रॉ निकाला जाएगा।
कमेटी में तत्कालीन मेयर, निगमायुक्त, अतिरिक्त निगम आयुक्त (बतौर शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा प्रतिनिधि), निवर्तमान पार्षद अनिल जैन, भूप सिंह, जयप्रकाश, प्रीतम सैनी और पिंकी शर्मा भी शामिल किए गए हैं।
बता दें कि इस बार परिवार पहचान पत्र के डाटा के अनुसार ही वार्ड रिजर्व होंगे। जनगणना 2011 के अनुसार नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या 361303 थी मगर परिवार पहचान पत्र के अनुसार जनसंख्या यह घटकर 350161 हो गई है।
ये वार्ड हो सकते हैं रिजर्व पूर्व में एक पीपीपी के आकंड़े को आधार माने तो वार्ड-6, वार्ड-9 और वार्ड-17 और वार्ड-18 में एससी की जनसंख्या अधिक है। वहीं बात बीसी-ए की करें तो पीपीपी आधार पर बीसी-ए की जनसंख्या वार्ड-7 और वार्ड-9 में है। इनमें से कौन कौन से वार्ड आरक्षित होंगे यह अब कमेटी निर्धारित करेगी।
वार्ड बंदी का ड्राफ्ट जारी, जनवरी में लग सकती है आचार संहिता पूर्व में एडहॉक कमेटी की मौजूदगी में जो वार्डबंदी फाइनल कर भेजी गई थी। उसकी के अनुसार नए परिसीमन को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। 14 दिसंबर को वार्डबंदी पर मुहर लगाकर उसके संबंध में डीसी को यूएलबी की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। अब जो 14 दिसंबर को वार्डबंदी फाइनल की गई है इसी के आधार पर नगर निगम के चुनाव होंगे, यानि शहर की सरकार चुनी जाएगी। इसी अनुसार जनवरी में आचार संहिता लग सकती है।
हिसार नगर निगम क्षेत्र का मानचित्र…
आरक्षित जाति की सभी प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी करनी जरूरी पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में सिविल याचिका पर केस संख्या 27332 ऑफ 2023 के तहत 4 दिसंबर 2024 को आए आदेश के अनुसार चुनाव करवाने के लिए आरक्षण जाति की समस्त प्रक्रिया को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने पर अफसरों में पत्राचार हो रहे हैं।
आयुक्त की ओर से पत्र के माध्यम से दिशा निर्देश दिए गए हैं कि प्राथमिकता के साथ अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग क और ख और महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षित करने का कार्य पूरा कर निदेशालय को रिपोर्ट भेज जाए। इसी कड़ी में 21 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय हिसार में 3 बजे एडाक कमेटी की बैठक बुलाई गई है।