- Hindi News
- Business
- Hyundai Motor India Receives Show Cause Notice For Alleged Tax Discrepancies
नई दिल्ली25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश की लिडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनियों में से एक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) को 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स नोटिस मिला है। कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम्स में गड़बड़ियों के लिए महाराष्ट्र स्टेट टैक्स अथॉरिटी ने यह शो कॉज नोटिस यानी कारण बताओ नोटिस भेजा है।
नोटिस के अनुसार, टैक्स अथॉरिटी ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने टैक्स पेमेंट नहीं किया है। इस वजह से कंपनी को 2.74 करोड़ रुपए का टोटल डिमांड नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा कंपनी को 2.27 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट पेमेंट भी करना होगा।
हुंडई मोटर इंडिया ने सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन्स एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशन 2015 की धारा 30 के तहत NSE और BSE को दी गई सूचना में स्पष्ट किया है कि कंपनी निर्धारित समय सीमा के भीतर नोटिस का जवाब देगी।
नोटिस का कंपनी की फाइनेंशियल एक्टिविटीज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
हुंडई मोटर इंडिया ने आगे बताया कि इस नोटिस का कंपनी की फाइनेंशियल, ऑपरेशनल और अदर एक्टिविटीज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह मुद्दा रूटीन कंप्लायंस यानी नियमित अनुपालन से जुड़ा है। हुंडई ने अथॉरिटी के साथ उचित चैनलों के माध्यम से इस मामले को हल करने का प्लान बनाया है।
हुंडई मोटर इंडिया का हेडक्वार्टर हरियाणा के गुरुग्राम में है। यह साउथ कोरियाई ऑटोमोटिव दिग्गज हुंडई मोटर की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी है। हुंडई भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक बड़ी कंपनी है।
हुंडई इंडिया का दूसरी तिमाही में मुनाफा 16% कम हुआ
हुंडई मोटर इंडिया को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 1,375 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर यह 16.5% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,628 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। BSE-NSE पर लिस्ट होने के बाद हुंडई इंडिया ने पहली बार तिमाही नतीजे जारी किए हैं।
जुलाई-सितंबर तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 17,260 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 18,639 करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर यह 7.39% कम हुआ है।
हुंडई इंडिया की टोटल इनकम 8.34% कम हुई
जुलाई-सितंबर तिमाही में हुंडई इंडिया की टोटल इनकम सालाना आधार पर 8.34% कम होकर 17,452 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 19,042 लाख करोड़ रुपए रही थी।
हुंडई इंडिया का शेयर आज 1,882 रुपए पर बंद हुआ
हुंडई इंडिया का शेयर आज मंगलवार (26 नवंबर) को 1.57% बढ़कर 1,882.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.53 लाख करोड़ रुपए है। हुंडई इंडिया का शेयर BSE-NSE पर 22 अक्टूबर को लिस्ट हुआ था।
कंपनी का IPO 15 अक्टूबर को ओपन और 17 अक्टूबर को क्लोज हुआ था। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपए तय किया था। इस IPO के जरिए कंपनी ने 27,870 करोड़ रुपए जुटाए थे।