.
हुल्लड़बाजी के दौरान गोली चलाने के आरोप में कंबो थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे एक पिस्तौल और गोली का खाली खोल बरामद किया है। कंबो थाने में तैनात एएसआई सरवन सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे।
इस दौरान जब वह अपने साथी पुलिस मुलाजिमों के साथ मुरादपुरा गांव के नजदीक पहुंचे, तो वहां गांव के लोगों ने दो युवकों को काबू कर रखा था। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी हुल्लड़बाजी कर रहे थे और आरोपियों ने पिस्तौल से हवाई फायर किया था।
उन्होंने बताया कि उन्होंने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनकी पिस्तौल और गोली का खाली खोल बरामद कर अपने कब्जे में लिया। आरोपियों की पहचान मझुपुरा गांव निवासी अर्शप्रीत सिंह और कोटली सूरत मल्लियां कस्बे के माछीया गांव निवासी गुरभेज सिंह के रूप में हुई है।