रतलाम पुलिस ने प्राइवेट वाहनों पर लगे हूटर, नेम प्लेट के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों चेकिंग के दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष की नेम प्लेट लगी गाड़ी से हूटर व नेम प्लेट जब्त की है। अभियान के तहत पुलिस अब तक 38 वाहनों पर कार्रव
.
रतलाम पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में टीम बनाकर कार्रवाई कर रही है। महू नीमच रोड पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नेम प्लेट लगी कार क्रमांक एमपी 43 सीबी 4440 को रोका। गाड़ी के अंदर हूटर भी लगे थे। नंबर प्लेट के ऊपर नेम लगा रखी थी। पुलिस ने नेम प्लेट व हूटर निकालकर जब्त कर लिया। रतलाम नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा का कहना है यह मेरी गाड़ी नहीं है।
पुलिस ने कार नंबर के आधार पर कार के आगे नंबर प्लेट पर नेम प्लेट लगी होने पर 500 रुपए व हूटर लगाने पर 3 हजार रुपए का चालान काट कर जुर्माना वसूला है। एक अन्य वाहन पर हूटर लगे होने पर चालानी कार्रवाई की है।
एसपी अमित कुमार ने बताया चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया है। प्राइवेट वाहनो में हूटर, फ्लेश लाइट (लाल, पीली, नीली बत्ती), VIP के स्टीकर, गलत नंबर प्लेट का दुरुपयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।