कलाकारों का ऑडिशन लेते निर्माता निर्देशक रमेश सिप्पी और सांसद हेमा मालिनी
बॉलीवुड की शोले, सीता और गीता जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों के निर्माता निदेशक रमेश सिप्पी ने अपनी टीम के साथ आगामी फिल्म के लिए मथुरा के वृंदावन में स्थित गीता शोध संस्थान परिसर में ब्रज भूमि के कलाकारों का ऑडिशन लिया। इस ऑडिशन में मथुरा जिले के 80 से अध
.
हेमा मालिनी ने बुलाया रमेश सिप्पी को वृंदावन
मथुरा की सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी के प्रयास से प्रख्यात निर्माता निर्देशक रमेश सिप्पी द्वारा ब्रज भूमि में अपनी एक नई फिल्म बनाने का मन बनाया है। जिसके लिए उनके द्वारा अपनी पत्नी किरण जुनेजा सिप्पी, फिल्म निदेशक उत्कर्ष जाधव, स्क्रिप्ट राइटर अभिषेक शशि कुमार द्वारा मथुरा के कलाकारों का ऑडिशन टेस्ट लिया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया गया।
कलाकारों ने ऑडिशन में अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया
मानसून के बाद शुरू होगी शूटिंग
टीम के सदस्य उत्कर्ष जाधव ने बताया कि उनके निर्देशन में बनाई जा रही इस फिल्म का अधिकांश भाग ब्रज भूमि में ही शूट किया जाएगा। इस फिल्म की कहानी एक विधवा माता की कहानी है जिसमें उनका बेटा विदेश में रहता है और वह मिलने के लिए यहां आता है। स्क्रिप्ट राइटर द्वारा इस कहानी को बखूबी तैयार किया जा रहा है। आगामी मानसून के मौसम के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। फिल्म में बॉलीवुड के प्रख्यात कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी अपना किरदार निभाते नजर आएंगे।

मथुरा के 80 कलाकारों ने ऑडिशन दिया
ब्रज के कलाकारों को मिले प्रतिभा दिखाने का मौका
सांसद हेमा मालिनी ने निर्माता निदेशक रमेश सिप्पी और उनकी टीम के द्वारा यहां आकर कलाकारों को अपनी फिल्म में मौका देने के लिए आभार जताया उन्होंने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहा है कि ब्रज के कलाकारों को बड़े स्तर तक अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का मौका मिले और वह लगातार आगे बढ़ते रहें।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा अनूप शर्मा, गीता शोध संस्थान के निदेशक दिनेश खन्ना, कोऑर्डिनेटर सी पी सिंह सिकरवार, उमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।