भोजपुर पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज, गांगी चौराहा के पास छापेमारी कर 82 पुड़िया हेरोइन के साथ पटना जिले की एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस मामले मे एनडीपीएस एक्ट के तहत गुड्डू पासवान समेत दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
.
गिरफ्तार आरोपित महिला गीता देवी, पटना बुद्धा कालोनी थाना के चिना कोठी, अनुसूचित जाति टोला निवासी राज कुमार मल्लाह की पत्नी हैं। मामले को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल में एक टीम का गठन करके छापेमारी शुरू की।
82 पुड़िया गांजा और मोबाइल बरामद।
82 पुड़िया हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार
सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौसगंज, गांगी क्षेत्र में हेरोइन की खरीद-बिक्री हो रही है। एक महिला हेरोइन लेकर पटना जाने की तैयारी में है। सूचना मिलने के बाद एसपी प्रमोद कुमार यादव के आदेश पर टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गौसगंज चौराहा के पास छापेमारी कर गीता देवी नाम की महिला तस्कर को 82 पुड़िया हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान महिला का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। पूछताछ में गुड्डू पासवान से हेरोइन खरीदे जाने की बात सामने आई है। जब्त हेरोइन का वजन 52.50 ग्राम है। मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पहले भी गौसगंज-गांगी क्षेत्र में छापेमारी कर हेरोइन की बरामदगी की गई थी।
घर में छुपाकर रखा 70 किलो गांजा बरामद
नवादा थाना क्षेत्र के कृष्णानगर मोहल्ला स्थित एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर व्यापक पैमाने पर गांजा तस्करी किए जाने के मामले का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान घर में छुपाकर रखा गया करीब 70 किलो गांजा बरामद किया गया लेकिन तस्कर भाग निकलने में सफल हो गए। पुलिस ने कृष्णानगर मोहल्ला निवासी मनीष राय एवं उसके भाई सुधीर राय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की है। दोनों तस्करों की तलाश जारी है।
मामले को लेकर सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कृष्णानगर निवासी मनीष राय के घर में गांजा की खेप छुपाकर रखा गया है। छापेमारी के लिए गठित टीम ने तत्काल घेराबंदी कर संबंधित घर में छापेमारी की। तलाशी लिए जाने पर गांजा का 10 छोटा व बड़ा पैकेट बरामद किया गया। गांजा का कुल वजन 70 किलोग्राम बताया जा रहा है।

70 किलो गांजा बरामद।
नवादा थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित आरोपित सुधीर राय मूल रूप से नारायणपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। कृष्णानगर में चार तल्ला मकान है। पुलिस टीम गिरफ्तारी में लगी हुई है। पुलिस तकनीकी सूत्र की मदद से दोनों के बाहरी एवं जिले के अंदर के कनेक्शन के बारे में पता लगा रही है।