Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeपंजाबहैक्स ओपन इवेंट में डीआईजी इंद्रबीर सिंह ने अपने घोड़े इनोसेंट के...

हैक्स ओपन इवेंट में डीआईजी इंद्रबीर सिंह ने अपने घोड़े इनोसेंट के साथ जीता गोल्ड मेडल – Jalandhar News



.

ऑल इंडिया पुलिस कंट्रोल बोर्ड की तरफ से बेसिक ट्रेनिंग सेंटर भान्नू हैडक्वार्टर में 43वीं ऑल इंडिया पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें सभी राज्यों की पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

पंजाब पुलिस के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। पंजाब पुलिस के आईपीएस अधिकारी पीएपी के डीआईजी एडमिन इंद्रबीर सिंह की तरफ से पहली बार ऑल इंडिया पुलिस चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट करते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने अपने घोड़े इनोसेंट अफेयर के साथ यह पदक जीता, जबकि हेड कांस्टेबल गुरतेज सिंह ने अपने घोड़े प्रिंस के साथ जंपिंग में कांस्य पदक, हेड कांस्टेबल संदीप सिंह ने अपने घोड़े आकाश के साथ जंपिंग में सिल्वर पदक जीता। डीआईजी इंद्रबीर सिंह ने चैंपियनशिप के दौरान हैक्स ओपन इवेंट में यह पदक जीता, जिसमें 10 से 12 ऑफिसर ने हिस्सा लिया। इसके अलावा चैंपियनशिप में 19 स्टेट पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के 300 घोड़े और 600 राइडर्स ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप 23 मार्च तक चलेगी, जिसमें पंजाब पुलिस के अभी अन्य राइडर्स भी हिस्सा लेंगे और उम्मीद है कि पुलिस के खिलाड़ी और पदक जीतेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular