ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा
एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों से भरी हुई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल में एक और हार का सामना करना पड़ा है। जब टीम 200 रनों का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी तो एक के बाद एक विकेट की ऐसी झड़ी लगी कि एसआरएच कभी मैच में आ ही नहीं पाई। वैसे तो ये एक हार है, लेकिन एक ही हार ने टीम की खटिया खड़ी कर दी है। टीम को नेट रन रेट में बड़ा डेंट लगा है, जिससे उबर पाना टीम के लिए काफी मुश्किल होगा।
पारी की दूसरी ही बॉल पर आउट हो गए ट्रेविस हेड
कोलकाता के ईडन गार्डेंस में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विकेट पर 200 रन बनाए थे। जिस दर्जे की बल्लेबाजी सनराइसर्ज हैदराबाद के पास है, उनके लिए ये मुश्किल काम नहीं था। लेकिन टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई। टीम की इतनी बड़ी हार के लिए कोई एक खिलाड़ी जिम्मेदार नहीं होता। टीम को पहला झटका पारी के पहले ही ओवर में लग गया, जब वैभव अरोड़ा ने दूसरी ही बॉल पर खतरनाक ट्रेविस हेड को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने पहली बॉल पर चौका लगाया और दूसरी बॉल पर आउट हो गए। ट्रेविस हेड अकेले ही इस मैच को जिता सकते थे, लेकिन वैभव अरोड़ा के सामने उनकी एक नहीं चली।
अभिषेक शर्मा और ईशान किशन भी हीरो से हो गए जीरो
ये वो वक्त था, जब दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को थोड़ा संभलकर खेलना चाहिए था। लेकिन उन्हें तो जैसे हवाई शॉट मारने के अलावा कुछ आता ही नहीं है। दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर अभिषेक शर्मा हर्षित राणा के शिकार हो गए। वे 6 बॉल पर दो ही रन बना सके थे। यहीं से एसआरएच के लिए खतरे की घंटी बज गई। पहले ही मैच में शतक लगाकर अचानक हीरो बनने वाले ईशान किशन भी वैभव अरोड़ा के शिकार बने और पांच बॉल पर दो रन बनाकर आउट हो गए। टीम के तीन विकेट केवल 9 ही रन पर गिर चुके थे। तीनों के सिंगल डिजिट स्कोर थे। मैच तो एसआरएच के हाथ से यहीं निकल गया था।
टीम को नेट रन रेट में भी लगा बड़ा वाला डेंट
सनराइजर्स हैदराबाद के पास यही तीन बल्लेबाज ऐसे हैं, जो टीम को किसी भी परिस्थिति से मैच जिता सकते थे, लेकिन आज सारे हीरो अचानक से जीरो यानी खलनायक बन गए। बाद के बल्लेबाजों ने लाख कोशिश की, लेकिन जो हाल पहले के बल्लेबाजों ने किया था, उससे टीम का उबरना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन टाइप का था। टीम अब अंक तालिका में भी काफी नीचे चली गई है और नेट रन रेट का जो नुकसान हुआ वो अलग से। अब अगले मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को नए सिरे से सोचना होगा कि अब जीत कैसे दर्ज की जाए, नहीं तो काफी देर हो जाएगी।
Latest Cricket News