- Hindi News
- National
- Hyderabad Muthyalamma Temple Idol Controversy; BJP Madhavi Latha | Kishan Reddy
हैदराबाद27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीजेपी तेलंगाना ने मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
हैदराबाद में पासपोर्ट कार्यालय के पास कुर्मागुडा में मुथ्यलम्मा मंदिर में देवी मां की मूर्ति तोड़ दी गई। इसके बाद सुबह से ही विरोध प्रदर्शन जारी है। बीजेपी नेता माधवी लता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी भी मंदिर पहुंचे। उन्होंने कहा- आज (14 अक्टूबर) सुबह करीब 4 बजे मुस्लिम समुदाय का एक व्यक्ति मंदिर में घुस गया और माता की मूर्ति तोड़ दी। यह शर्मनाक है। कुछ लोगों ने उसे देखा, पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
किशन रेड्डी ने आगे कहा- हैदराबाद में अलग-अलग जगहों पर ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं, कुछ लोग हैदराबाद में तनाव पैदा करने और सांप्रदायिक दंगे बढ़ाने के लिए जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं।

मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने वाले मामले में प्रदर्शन कर रही बीजेपी नेता माधवी लता को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मंदिर के आसपास के लोग सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
हैदराबाद में दो दिन में दूसरी घटना, 12 अक्टूबर को दुर्गा पंडाल में भी तोड़फोड़ हैदराबाद में मंदिर-पंडालों में तोड़फोड़ की यह दो दिन में दूसरी घटना है। इससे पहले 12 अक्टूबर को नामपल्ली प्रदर्शनी मैदान में एक पूजा पंडाल में देवी दुर्गा की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। पुलिस ले एक आरोपी को पकड़ा था।
सेंट्रल जोन के DCP अक्षेश यादव ने बताया था कि वह व्यक्ति आवारा था और उसे भूख लग रही थी और भोजन की तलाश में उसने प्रसाद को हिला दिया जिससे मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, भाजपा नेताओं ने इसे साजिश बताया था।