Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeपंजाबहैप्पी पासिया के डिटेन किए जाने पर बौखलाया जीवन फौजी:अमृतसर में एक...

हैप्पी पासिया के डिटेन किए जाने पर बौखलाया जीवन फौजी:अमृतसर में एक और बम धमाके का दावा किया; पुलिस का घटना से इनकार




पंजाब में हालिया ग्रेनेड हमलों के मास्टरमाइंड बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया की US पुलिस की गिरफ्तारी के बाद साथी जीवन फौजी बौखला गया है। उसने सोशल मीडिया पर अमृतसर में एक और बम धमाका किए जाने का दावा किया है। लेकिन अमृतसर रूरल पुलिस ने इससे साफ इनकार कर दिया है। हैप्पी पासिया के साथी जीवन फौजी की तरफ से वायरल की गई पोस्ट के अनुसार दावा किया गया है कि अमृतसर के अजनाला थाने में अब बम धमाका किया गया है। ये धमाका 19 अप्रैल की सुबह तकरीबन 6.30 बजे किए जाने की बात कही गई है। पोस्ट में जीवन फौजी ने कहा- जो अजनाला थाने में ग्रेनेड हमलीा हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं जीवन फौजी लेता हूं। ये ग्रेनेड हमला करवाने का मुख्य कारण यह है कि हमारे बहुत से साथियों को जेल में से ले जा कर नाजायज पर्चे किए जा रहे हैं और उनके परिवारों को नजायज टार्चर किया जा रहा है। ये जो फिल्म पंजाब पुलिस ने शुरू की है, ये 84 वाला दौर वापस ला रहे हैं। ये हट जाएं या आने वाला टाइम पुलिस के लिए इससे भी बुरा होगा। गौरतलब है कि जीवन फौजी की बौखलाहट अपने साथी हैप्पी पासियां के लिए भी है। क्योंकि अब वे अमेरिकी पुलिस की हरासत में है और उसकी मां व बहन को पुलिस पहले ही अमृतसर में अरेस्ट कर चुकी है। पंजाब में बीते 6 महीनों में हुई धमाकों की घटनाएं 24 नवंबर, 2024 – अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया, फटा नहीं; पासिया ने जिम्मेदारी ली। 27 नवंबर, 2024 – गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट। 2 दिसंबर, 2024 – SBS नगर, काठगढ़ थाने में विस्फोट; तीन आतंकी गिरफ्तार। 4 दिसंबर, 2024 – मजीठा थाना, अमृतसर में संदिग्ध धमाका; पुलिस ने इंकार किया, विधायक ने आतंकी घटना बताया। 13 दिसंबर, 2024 – अलीवाल बटाला थाना पर हमला; जिम्मेदारी पासिया ने ली। 17 दिसंबर, 2024 – इस्लामाबाद थाने पर हमला; DGP ने पुष्टि की कि यह आतंकी हमला था। 16 जनवरी, 2025 – जैंतीपुर गांव में शराब कारोबारी के घर ग्रेनेड हमला। 19 जनवरी, 2025 – गुमटाला चौकी पर धमाका; BKI ने जिम्मेदारी ली। 3 फरवरी, 2025 – फतेहगढ़ चूडियां रोड पर पुलिस चौकी को निशाना बनाया गया। 14 फरवरी, 2025 – डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर पर हमला। 15 मार्च, 2025 – ठाकुर द्वारा मंदिर, अमृतसर पर हमला; मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर। पाकिस्तानी ISI का खास एजेंट है हैप्पी पासिया गैंगस्टर से आतंकी बना हैप्पी पासिया सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर लंबे समय से है। उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है और वह कानून-व्यवस्था को लगातार चुनौती दे रहा है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, पासिया पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के निर्देशों पर काम कर रहा है।
हैप्पी पासिया का नाम अमेरिका में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों की सूची में भी शामिल है, जिसे भारत और अमेरिका की सरकारों ने साझा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अमेरिका दौरे के दौरान खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर चिंता जता चुके हैं। भारत से पहले यूके गया था हैप्पी अमृतसर के पास पासिया गांव का रहने वाला हैप्पी पहले यूके गया और फिर अवैध रूप से अमेरिका पहुंचा है। 11 सितंबर 2024 को चंडीगढ़ सेक्टर 10 के एक मकान पर ग्रेनेड हमले के बाद एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। आरोप है कि उसी ने हमले के लिए हमलावरों को विस्फोटक सामग्री उपलब्ध करवाई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular