लुधियाना | आर्यन हॉकी क्लब द्वारा आयोजित आर्यन कप 2024 (अंडर-16 बॉयज) के तीसरे दिन भी रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहला मैच हीरां और गुरुसर सुधार के बीच खेला गया। हीरां ने 9 गोल के बड़े अंतर से मैच जीता, जबकि सुधार टीम एक भी गोल नहीं कर पाया। इससे हीरां
.
मनवीर सिंह ने 8वें मिनट में एक और फील्ड गोल किया जिससे स्कोर 2-0 हो गया। अरमानदीप सिंह ने मैच के 17वें मिनट में, गगनप्रीत सिंह ने 20वें मिनट में, फिर 22वें मिनट में, अमनीत सिंह ने 26वें मिनट में, जोबन सिंह ने 34वें मिनट में, गुरविंदर सिंह ने 47वें मिनट में, गुरविंदर सिंह ने 50वें मिनट में फील्ड गोल किया व अंतिम स्कोर 9-0 रहा। दूसरा मैच नत्थोवाल और अटिआना टीम के बीच खेला गया। अटिआना टीम ने नत्थोवाल को 6-0 से हराया।
छठे मिनट में अटिआना के गुरमीत सिंह ने पहला फील्ड गोल किया व अटिआना को 1-0 की बढ़त दिलाई। 12वें व 19वें मिनट में गगनदीप सिंह ने, 47वें मिनट में अमनदीप सिंह ने, 49वें मिनट में गगनदीप ने, 52वें मिनट में प्रिंस ने गोल किया।