धनबाद, 22 दिसंबर 2024: जयप्रकाश नगर, गली नंबर 10 स्थित धनबाद के प्रतिष्ठित ड्राइंग इंस्टीट्यूट हॉबी सेंटर में रविवार को बंगिया संगीत परिषद की 7वीं और 8वीं वार्षिक परीक्षा 2024 का भव्य आयोजन किया गया। इस परीक्षा में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से आए प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट चित्रकारी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों ने स्टिल लाइफ और वाटर कलर तकनीकों का उपयोग कर विभिन्न थीम, जैसे बाजार का दृश्य, त्योहारों की झलक और अन्य रचनात्मक विचारों को बारीकी से उकेरा। कोलकाता से आए ख्यातिप्राप्त जज सुशांत चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों की कलाकृतियों की सराहना की और कहा, “इन चित्रकारियों में भविष्य की कला की झलक है। इन कलाकारों के पास देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने की क्षमता है।”
डिप्लोमा के साथ बढ़ेगा करियर का अवसर
परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जो उन्हें विभिन्न संस्थानों और स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए योग्य बनाएगा। हॉबी सेंटर के निदेशक और प्रसिद्ध कलाकार शिव शंकर घर ने कहा, “बंगिया संगीत परिषद के नियमों और दिशानिर्देशों के तहत यह परीक्षा आयोजित की गई है। विद्यार्थियों ने गहन प्रशिक्षण के साथ चित्रकारी की बारीकियां सीखी हैं। यह डिप्लोमा उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा।”
विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया
परीक्षार्थी करणजीत कौर ने बताया, “ड्रॉइंग एक करियर-उन्मुख अवसर है। चाहे वह आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, या आर्किटेक्चर हो, हर क्षेत्र में इसकी आवश्यकता है। हॉबी सेंटर से हमें करियर-ओरिएंटेड ड्रॉइंग प्रशिक्षण मिल रहा है।”वहीं, एक अन्य प्रतिभागी आदित्य ने कहा, “ड्रॉइंग एक कला है, जिसमें वर्षों की मेहनत लगती है। शिव शंकर सर के मार्गदर्शन में हम हर दिन बेहतर हो रहे हैं। यह सेंटर हमारे भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार कर रहा है।”
सफल आयोजन में शिक्षकों का योगदान
इस परीक्षा के सफल आयोजन में वरिष्ठ शिक्षकों अंजन आचार्य और नीलांशु भट्टाचार्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके सहयोग से परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।हॉबी सेंटर की इस वार्षिक परीक्षा ने न केवल प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित किया, बल्कि कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक नया आयाम जोड़ा।