Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeहरियाणाहोडल में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत: पिता के...

होडल में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत: पिता के साथ साइट पर जा रहा था, ड्राइवर मौके से फरार – Palwal News



पलवल जिले के होडल के कच्चा तालाब के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा फर

.

भीड़ का फायदा उठाकर ड्राइवर फरार

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान वार्ड नंबर-12 के अमन के रूप में हुई है। अमन अपने पिता कैलाश के साथ रोहताश ठेकेदार की साइट में जा रहा था। अमन अपने पिता से कुछ आगे चल रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमन उछलकर दूर जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ का फायदा उठाकर ट्रैक्टर ड्राइवर वाहन समेत फरार हो गया।

पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

पिता कैलाश ने तुरंत अपने घायल बेटे को होडल सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी ड्राइवर और ट्रैक्टर की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular