पलवल जिले के होडल थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चरण सिंह कॉलोनी के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 17 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजे की
.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोचा
मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने उजीना ड्रेन के पास नाका लगाया। आरोपी प्रकाश बाइक पर गांजा लेकर कोसी कला, उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहा था। पुलिस नाका देखकर वह बाइक मोड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने ली तलाशी
होडल डीएसपी कुलदीप सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौके पर बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली गई। इसमें से गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।