Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeराज्य-शहरहोम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स का खराब रिकॉर्ड: मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम...

होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्स का खराब रिकॉर्ड: मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में 5 अप्रैल राजस्थान से मुकाबला , राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी – Chandigarh News


पंजाब किंग्स की टीम मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में प्रेक्टिस करती हुई।

पंजाब किंग्स के लिए उनका घरेलू मैदान मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पिछले सीजन में ज्यादा भाग्यशाली साबित नहीं हुआ। इस मैदान में टीम का जीत का प्रतिशत मात्र 20% रहा है। इस बार नए कप्तान श्रेयस अय्यर पर होम ग्राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा

.

राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी

आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें राजस्थान ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब किंग्स सिर्फ 12 मैच ही जीत पाई है। इसके अलावा, मुल्लांपुर में खेले गए इकलौते मैच में भी राजस्थान ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स को सतर्क रहने की जरूरत है।

संजू सैमसन की वापसी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इंजरी के बाद बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं। सैमसन ने दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा 632 रन बनाए हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 17 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज हैं।

आईपीएल 2025: मैच और एंट्री टाइमिंग

गेट खुलने का समय: शाम 4:30 बजे

टॉस का समय: शाम 7:00 बजे

मैच शुरू होने का समय: शाम 7:30 बजे

पार्किंग की सुविधा और शुल्क

दर्शकों के लिए पी4, पी5 और पी6 पार्किंग क्षेत्र तय किए गए हैं।

चार पहिया वाहन: ₹200

दो पहिया वाहन: ₹100

दिव्यांग दर्शकों के लिए विशेष सुविधा

जिन दर्शकों ने दिव्यांग सीट के टिकट खरीदे हैं, वे आउटर गेट 1 और इनर गेट W1 से स्टेडियम में आ सकते हैं।

उनकी सीटें वेस्ट टेरेस A में होंगी।

स्टेडियम में ये सामान ले जाना मना

मैच के दौरान सुरक्षा के लिए कुछ चीजें स्टेडियम में लाने पर रोक होगी:

बाहर का खाना और पानी

बैग और लैपटॉप

वेप, लाइटर और नशे से जुड़ी चीजें

हथियार या कोई खतरनाक सामान

ड्रोन, सेल्फी स्टिक और पेशेवर कैमरे

शामिल होकर पाएं खास फायदे

जो फैंस ₹20,000 में ‘किंग्स क्लान’ का हिस्सा बनेंगे, उन्हें यह खास फायदे मिलेंगे:

न्यू चंडीगढ़ में सभी 4 घरेलू मैचों की प्रीमियम सीटें

खिलाड़ियों से मिलने और प्रैक्टिस सेशन देखने का मौका

PBKS जर्सी, मेंबरशिप कार्ड, खाने-पीने और मर्चेंडाइज पर छूट



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular