अग्निशमन विभाग और पुलिस महकमा अलर्ट है। पटना शहरी इलाके के लगभग सभी चौक चौराहा पर पुलिस और अग्निशमन के कर्मी आपात की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं। गली मोहल्ले, संवेदनशील जगहों पर गश्ती तेज कर दी गई है।
.
पीरबहोर, गांधी मैदान, कोतवाली, जक्कनपुर, श्रीकृष्णापुरी, शास्त्री नगर के थानेदार लगातार अपने अपने क्षेत्र में अपने पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। खुद भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
गली मोहल्ले में मार्च कर रहे हैं अग्निशमन के कर्मी
जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि जिले को 3 जोन में बांटकर तैयारी की गई है। शहर के 47 जगहों पर 80 गाड़ियां आपात की चुनौतियों से निपटने के लिए लगाई गई हैं। 105 संवेदनशील जगहों के लिए भी तैयारी की गई है।
संकीर्ण गली मोहल्ले के लिए बाइक की प्रतिनियुक्ति की गई है। शहर के लोगों में विश्वास बनाए रखने के लिए हर गली मोहल्ले में अग्निशमन के कर्मी गाड़ियों के साथ सायरन बजाते हुए मार्च भी कर रहे हैं।
पटना शहरी इलाकों में हर जगह पुलिस तैनात है।
आपात नंबर पर दें सूचना
आपात की स्थिति में डायल 101 और 112 पर सूचना दें। इसके अलावा आग लगने की परिस्थिति में इन नंबरों पर भी सूचना दे सकते हैं।
सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि-

बाइक और गाड़ी से पेट्रोलिंग हो रही है। बाइकर्स पर निगरानी है। बेवजह हुड़दंग मचाने वाले, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई होगी।
कंट्रोल रूम नंबर
स्टेट कंट्रोल रूम: 7485805818
डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम: 7485805821
लोदीपुर कंट्रोल रूम: 7485805820
पटना सिटी कंट्रोल रूम:0612-2631800
सचिवालय कंट्रोल रूम:7485806123
फुलवारी शरीफ कंट्रोल रूम: 0612-2451100
कंकड़बाग कंट्रोल रूम: 8789462996
दानापुर कंट्रोल रूम: 7485806117
पालीगंज कंट्रोल रूम:7485805918
मसौढ़ी कंट्रोल रूम:8873594460
बाढ़ कंट्रोल रूम: 9939200805
बिहटा कंट्रोल रूम: 7485805934