Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeबिहारहोलिका दहन पर अग्निशमन की गाड़ी और पुलिस अलर्ट: चौक-चौराहे पर...

होलिका दहन पर अग्निशमन की गाड़ी और पुलिस अलर्ट: चौक-चौराहे पर पैनी नजर, आपात की स्थिति में तुरंद कंट्रोल रूम में करें कॉल; देखें लिस्ट – Patna News


अग्निशमन विभाग और पुलिस महकमा अलर्ट है। पटना शहरी इलाके के लगभग सभी चौक चौराहा पर पुलिस और अग्निशमन के कर्मी आपात की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं। गली मोहल्ले, संवेदनशील जगहों पर गश्ती तेज कर दी गई है।

.

पीरबहोर, गांधी मैदान, कोतवाली, जक्कनपुर, श्रीकृष्णापुरी, शास्त्री नगर के थानेदार लगातार अपने अपने क्षेत्र में अपने पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। खुद भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

गली मोहल्ले में मार्च कर रहे हैं अग्निशमन के कर्मी

जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि जिले को 3 जोन में बांटकर तैयारी की गई है। शहर के 47 जगहों पर 80 गाड़ियां आपात की चुनौतियों से निपटने के लिए लगाई गई हैं। 105 संवेदनशील जगहों के लिए भी तैयारी की गई है।

संकीर्ण गली मोहल्ले के लिए बाइक की प्रतिनियुक्ति की गई है। शहर के लोगों में विश्वास बनाए रखने के लिए हर गली मोहल्ले में अग्निशमन के कर्मी गाड़ियों के साथ सायरन बजाते हुए मार्च भी कर रहे हैं।

पटना शहरी इलाकों में हर जगह पुलिस तैनात है।

आपात नंबर पर दें सूचना

आपात की स्थिति में डायल 101 और 112 पर सूचना दें। इसके अलावा आग लगने की परिस्थिति में इन नंबरों पर भी सूचना दे सकते हैं।

सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि-

QuoteImage

बाइक और गाड़ी से पेट्रोलिंग हो रही है। बाइकर्स पर निगरानी है। बेवजह हुड़दंग मचाने वाले, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई होगी।

QuoteImage

कंट्रोल रूम नंबर

स्टेट कंट्रोल रूम: 7485805818

डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम: 7485805821

लोदीपुर कंट्रोल रूम: 7485805820

पटना सिटी कंट्रोल रूम:0612-2631800

सचिवालय कंट्रोल रूम:7485806123

फुलवारी शरीफ कंट्रोल रूम: 0612-2451100

कंकड़बाग कंट्रोल रूम: 8789462996

दानापुर कंट्रोल रूम: 7485806117

पालीगंज कंट्रोल रूम:7485805918

मसौढ़ी कंट्रोल रूम:8873594460

बाढ़ कंट्रोल रूम: 9939200805

बिहटा कंट्रोल रूम: 7485805934



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular