Last Updated:
Weekly Lucky Rashifal : मार्च के यह सप्ताह ग्रह-नक्षत्र के लिहाज से बेहद खास माना जा रहा है. साथ ही इस सप्ताह होली का महापर्व भी है, जो कई राशियों के जीवन में नए नए रंग लाएगा. इन राशियों का करियर और व्यवसाय में…और पढ़ें
होली का यह सप्ताह वृषभ, सिंह समेत 4 राशियों के लिए शुभ
मार्च का यह सप्ताह बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस सप्ताह होली का महापर्व मनाया जाएगा. साथ ही इस सप्ताह मीन राशि में सूर्य, बुध, राहु और शुक्र ग्रह की युति बनेगी और कुंभ राशि में शनिदेव विराजमान हैं. ग्रहों की इस युति से चतुर्ग्रही योग, लक्ष्मी नारायण योग, मालव्य राजयोग समेत कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. ग्रहों के दुर्लभ संयोग से 4 राशियों को होली के इस सप्ताह विशेष फायदा मिलने वाला है. इन राशि वाले परिवार व दोस्तों के साथ मौज मस्ती के मूड में रहेंगे और धन संचय करने में सफलता भी मिलेगी. आइए जानते हैं होली का यह सप्ताह किन किन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है…
वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह बेहद खास
होली का यह सप्ताह वृषभ राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. इस दौरान आपके जो भी कार्य अटके हुए थे, वे पूरे हो जाएंगे और मित्रों व प्रियजनों का पूरा साथ मिलेगा. होली के पर्व की वजह से आपकी खुशियों में वृद्धि होगी और कई तरह की चिंताओं से मुक्ति भी मिलेगी. इस सप्ताह माता पिता के साथ होली बाद किसी तीर्थस्थल पर जाने का मौका मिलेगा और सोशल मीडिया या फोन से आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
कर्क राशि वालों के लिए सप्ताह शुभ
होली का यह सप्ताह कर्क राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. इस दौरान परिजनों व दोस्तों के साथ होली का पूरा आनंद लेंगे और घर के छोटे सदस्यों के साथ मौज मस्ती के मूड में रहेंगे. रोजागर की तलाश करने वाले युवाओं को इस सप्ताह शुभ समाचार मिल सकता है और करियर में आपकी स्थिति मजबूत हो सकती है. जिन लोगों का व्यापार काफी समय से मंदा चल रहा है, उनको ग्रहों के शुभ प्रबाव से अच्छा लाभ मिलेगा और बिजनस का विस्तार भी कर पाएंगे.
सिंह राशि वालों की खुशियों में होगी वृद्धि
होली के इस सप्ताह सिंह राशि वालों की खुशियां और संपत्ति में अच्छी वृद्धि होगी और जीवनसाथी के साथ चल रहे मतभेद भी दूर होंगे. पूरे परिवार के साथ धूमधाम से होली का पर्व मनाएंगे और नए नए पकवान का आनंद भी लेंगे. अगर आप नया बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो होली के बाद आपको कई अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आपके जो भी कार्य अटके हुए हैं तो वे इस सप्ताह पूरे होने की उम्मीद बन रही है. कामकाज और परिवार के बीच अच्छे से संतुलन बना पाएंगे और धन संबंधित कोई समस्या नहीं होगी.
मकर राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ
होली के इस सप्ताह मकर राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इस सप्ताह आपको कई लाभ के अवसर मिलेंगे और धन प्राप्ति के नए नए अवसर भी मिलेंगे. नौकरी करने वालों के ऑफिस में अगर कोई समस्या चल रही है तो इस सप्ताह आपको अधिकारियों व सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा और अपने कार्य से सभी के विचारों को बदलने में सक्षम भी होंगे. नवविवाहित जातकों के घर पर इस सप्ताह शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. साथ ही आपकी सामाजिक छवि में सुधार भी देखने को मिलेंगे.
March 09, 2025, 16:14 IST
होली का यह सप्ताह वृषभ, सिंह समेत 4 राशियों के लिए शुभ, जीवन में आएंगे नए रंग