Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढहोली को देखते हुए निकला पुलिस का फ्लैग मार्च: एसपी ने...

होली को देखते हुए निकला पुलिस का फ्लैग मार्च: एसपी ने पूछा किसी को 10 किलोमीटर पैदल चलने में परेशानी तो नहीं – durg-bhilai News


होली के त्यौहार को देखते हुए दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बुधवार शाम फ्लैग मार्च को रवाना किया। फ्लैग मार्च रवाना करने से पहले उन्होंने सभी थाना और चोकी प्रभारियों को ब्रीफ किया। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि किसी को 10 किलोमीटर पैदल ने में परेशानी

.

फ्लैग मार्चिंग के दौरान एसपी ने आम नागरिकों से शांति एवं स‌द्भावना पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होनें कहा त्यौहार के दौरान सभी गुण्डे बदमाशों, असामाजिक तत्वों निगरानी रखी जाएगी। यदि उनके द्वारा किसी भी तरह की कोई गैरकानूनी कार्य किया गया तो उनके ऊपर ठोस कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली खेली जाएगी। त्यौहार के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने की सभी से अपील की गई है। आम नागरिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मना सकें, इसे देखते हुये पुलिस और पेट्रोलिंग की टीम को सभी जगह अलर्ट मोड पर रखा गया है।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को किया ब्रीफ

फ्लैग मार्च बुधवार शाम कण्ट्रोल रूम, सेक्टर-06 भिलाई से रवाना किया गया। इसके बाद यह पूरे टाउनशिप से होते हुए वैशाली नगर विधानसभा और दुर्ग के प्रमुख चौक चौराहों से से होकर निकलेगा।

फ्लैग मार्च सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, दुर्ग के मार्गदर्शन में निकाला गया। इस दौरान चिराग जैन नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, प्रशिक्षु आईपीएस राहुल बंसल, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक लाईन चन्द्रप्रकाश तिवारी, नीलकण्ठ वर्मा रक्षित निरीक्षक और दुर्ग-भिलाई शहर के समस्त थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular