होली पर्व को देखते हुए जिले में शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए मोतिहारी पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अशांति न
.
एसपी के निर्देश के बाद पुलिस की गाड़ियों में लगातार एक विशेष ऑडियो संदेश चलाया जा रहा है। इसमें आम लोगों से अपील की जा रही है कि धार्मिक स्थलों पर रंग-गुलाल न खेलें, किसी को जबरन रंग न लगाएं, नशे से दूर रहें, और डबल मीनिंग या अश्लील गाने न बजाएं। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले के सभी थाना अध्यक्षों ने किया फ्लैग मार्च
छतौनी थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार और मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का संदेश दिया। दोनों अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से निर्भय होकर शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की।
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने मधुबनी घाट सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा भी किया। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ त्योहार मनाने का आग्रह किया। साथ ही, क्षेत्र के नागरिकों से अपील की कि यदि कोई समाज विरोधी तत्व कोई गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
पुलिस प्रशासन की इन तैयारियों से उम्मीद जताई जा रही है कि होली का पर्व इस बार जिले में शांति, सौहार्द और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।