होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। इसी कड़ी में और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार किया जा रहा है। जिसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है।
.
1. गाड़ी सं. 03253 पटना-चर्लपल्ली (हैदराबाद)-पटना स्पेशल (गया-कोडरमा-गोमो- बोकारो-रांची-बिलासपुर-रायपुर-नागपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 03253 पटना-चर्लपल्ली (हैदराबाद) स्पेशल 17 से 28 मार्च तक पटना से हर सोमवार और बुधवार को 15.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.30 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी सं. 07255 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 19 से 28 मार्च तक चर्लपल्ली से हर बुधवार को 23.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 11.30 बजे पटना पहुंचेगी। गाड़ी सं. 07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 21 से 30 मार्च तक चर्लपल्ली से हर शुक्रवार को 21.00 बजे खुलकर रविवार को 09.30 बजे पटना पहुंचेगी।
2. गाड़ी सं. 05273/05274 दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल (सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 05273 दरभंगा-दौराई स्पेशल 22 और 29 मार्च को दरभंगा से 13.15 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 05274 दौराई-दरभंगा स्पेशल 23 और 30 मार्च को दौराई से 23.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
3. गाड़ी सं. 04723/04724 बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल (जयपुर-टुण्डला-प्रयागराज -डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते) – गाड़ी सं. 04723 बीकानेर- गुवाहाटी स्पेशल 15 और 22 मार्च को बीकानेर से 05.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.55 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 03.40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 04724 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल 17 और 24 मार्च को गुवाहाटी से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.10 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 17.50 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
4. गाड़ी सं. 05507/08 सहरसा-अमृतसर-सहरसा स्पेशल – गाड़ी सं. 05507 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 16 मार्च, 2025 को सहरसा से 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05508 अमृतसर-सहरसा स्पेशल दिनांक 18 मार्च को अमृतसर से 04.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.45 बजे सहरसा खुलेगी ।
5. गाड़ी सं. 03668/67 गया-पटना-गया स्पेशल – गाड़ी सं. 03668 गया-पटना स्पेशल 14 मार्च से 31 मार्च तक गया से 14.10 बजे खुलकर 17.10 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 03667 पटना-गया स्पेशल दिनांक 14 मार्च से 31 मार्च तक पटना से 10.30 बजे खुलकर 13.40 बजे गया पहुंचेगी।
6. गाड़ी सं. 03656/55 गया-पटना-गया स्पेशल – गाड़ी सं. 03656 गया-पटना स्पेशल 14 मार्च से 31 मा4च तक गया से 07.10 बजे खुलकर 09.20 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03655 पटना-गया स्पेशल दिनांक 14 मार्च से 31 मार्च तक पटना से 18.10 बजे खुलकर 20.30 बजे गया पहुंचेगी।
यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर-139 डायल कर या नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं ।