Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeझारखंडहोली पर कोडरमा में दर्दनाक हादसा: एक युवक की मौत, 24...

होली पर कोडरमा में दर्दनाक हादसा: एक युवक की मौत, 24 घायल; मारपीट और विषपान के कई मामले सामने आए – koderma News


मारपीट और विषपान की अलग-अलग घटनाओं में करीब 24 लोग घायल हुए।

कोडरमा में होली के दिन जहां लोग रंगों में सराबोर थे, वहीं कई दुखद घटनाएं भी सामने आईं। जिले में एक सड़क दुर्घटना में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। साथ ही मारपीट और विषपान की अलग-अलग घटनाओं में करीब 24 लोग घायल हुए।

.

दोस्त के घर से लौटते वक्त हुआ हादसा

जयनगर थाना क्षेत्र के भुवालडीह निवासी रामप्रवेश यादव की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक केटीपीएस में कार्यरत था। होली के दिन वह मित्र के यहां से घर लौट रहा था। इसी दौरान घर के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सदर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में 12 से अधिक लोग घायल हुए।

तिलैया बस्ती में आपसी विवाद में कई लोग घायल

इधर, सदर अस्पताल के डॉ. नीरज साहा के अनुसार, तिलैया थाना क्षेत्र के बजरंग नगर और तिलैया बस्ती में आपसी विवाद में कई लोग घायल हुए। जयनगर थाना क्षेत्र के भतडीहा में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में 12 से अधिक लोग घायल हुए। इनमें से 6 गंभीर घायलों को रिम्स रांची रेफर किया गया है। इसके अलावा जिले में पारिवारिक कलह के कारण विषपान के लगभग 6 मामले सामने आए। सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

बाजार समिति परिसर में लगी आग

वही, तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बांग्ला रोड स्थित बाजार समिति के प्रांगण में शुक्रवार की रात करीब 10 बजे फल के अपशिष्ट केला के पत्ता और डाली में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर तिलैया पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की चपेट में कई दुकान भी आ सकती थी और बड़ी घटना हो सकती थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular