Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढहोली पर धमतरी के रुद्री बैराज में मिला शव: गोताखोरों ने...

होली पर धमतरी के रुद्री बैराज में मिला शव: गोताखोरों ने 25 फीट की ऊंचाई से निकाला, विवाद के बाद घर से निकला था – Dhamtari News



रुद्री बैराज में तैरती मिली लाश

धमतरी जिले के रुद्री बैराज में होली के दिन एक युवक की लाश तैरती हुई मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह वही स्थान है, जहां से महानदी में पानी छोड़ा जाता है। सुबह स्थानीय लोगों ने बैराज में लाश को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुल

.

गोता‍खोरों ने डोर के सहारे बाहर निकाला शव

गोताखोरों ने पहले शव को एक रस्सी (डोर) से बांधा और करीब 25 फीट ऊपर पुल तक खींचकर निकाला। जब शव को बाहर लाया गया तो मृतक पूरी तरह फॉर्मल ड्रेस और जूते पहने हुए नजर आया।

मृतक की पहचान सिहावा रोड निवासी कुमार चंद्र राजपुरिया (55) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुमार चंद्र ने बैराज में छलांग लगाई थी।

शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया।

घर से निकला, फिर नहीं लौटा

रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि मृतक की पहचान कुमार चंद्र राजपुरिया (निवासी सिहावा रोड) के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक के घर में किसी पारिवारिक विवाद के बाद वह घर से निकल गया था। इसके बाद उसकी लाश होली के दिन सुबह बैराज में मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular